breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

सोमवार को Share Market कैसा खुलेगा,हिंडनबर्ग रिपोर्ट कारोबार को करेगी लाल या निहाल? जानें यहां

भारतीय शेयर बाजार पर एक बार फिर दिख सकता है हिंडनबर्ग का साया

Share-Market-On-Monday After-Hindenburg-Research-Report Adani-SEBI

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में कल काफी उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है l

पिछले सप्ताह ग्लोबल मार्केट खासकर अमेरिका मार्केट में रिकॉर्ड ऊँचाइयों से टूटने के बाद भारतीय शेयर बाजार सहित कई देशों के मार्केट प्रभावित हुए l 

अब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार में उथल-पुथल की उम्मीद है l 

दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg-research-report) ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा है कि सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच के पति की अडानी ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी है l 

जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुरुआती तौर पर कुछ हड़बड़ी देखने को मिल सकती है, 

Hindenburg Research Report:अडानी ग्रुप में हिस्सेदारी को लेकर SEBI चीफ पर आरोपों की बौछार,विपक्ष हमलावर

क्योंकि कुछ बड़े निवेशक हल्के पोजीशन लेकर सुरक्षित खेलना पसंद कर सकते हैं और फिर मामले के सामने आने का इंतजार कर सकते हैं l

पिछली बार यानी लगभग 18 महीने पहले जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी तब भी बाजार में अडानी के शेयरों ने तूफ़ान खड़ा कर दिया था l

अडानी ग्रुप के शेयर लगभग 80 से 90 प्रतिशत टूट गए थे l जिसका खामियाजा निवेशकों को भुगतना पड़ा l

और अब एक बार फिर हिंडनबर्गे की यह पोस्ट भारतीय बाजारों के लिए कोई अच्छा संकेत लेकर नहीं आ रही है l

पर हाँ इस बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का बाजार पर उतना असर नहीं दिखेगा जितना पिछली बार दिखा थाl 

अब माता-पिता के खातों से भी बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश:SEBI का नया सर्कुलर

Share-Market-On-Monday After-Hindenburg-Research-Report Adani-SEBI

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने ईटी मार्केट्स से कहा, “बाजार में थोड़ा सुधार हो सकता है l 

अडानी के शेयरों पर भी कुछ असर हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बहुत तीखी प्रतिक्रिया होगी,

जैसा कि पिछले साल जनवरी में हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट जारी होने के बाद हुआ था.

वहीं, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी की निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा,

कुल मिलाकर, इसका सोमवार की सुबह बाजार पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

बाजार बहुत परिपक्व तरीके से व्यवहार कर रहा है. ऐसा नहीं है कि आसमान गिरने वाला है l 

Share-Market-On-Monday After-Hindenburg-Research-Report Adani-SEBI

उन्होंने आगे कहा कि “रिपोर्ट का अडानी ग्रुप की किसी भी कंपनी की आय पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है l 

उनके लिए यह सामान्य व्यवसाय होगा. लेकिन अगर आय पर कोई असर पड़ता है, तो बाजार प्रतिक्रिया देगा l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button