OMG..! अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी..! एक ही दिन में बने विश्व के सबसे धनी व्यक्ति
अडानी के शेयर आज काफी तेजी के साथ चढ़े और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वह आल टाइम हाई पर चल रहे है...
OMG..! rise in Adani’s shares..! Richest man in the world in one day
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार सहित देश भर में आज होली के दिन एक बहुत ही बड़ी खबर आई है l
अडानी के शेयर आज काफी तेजी के साथ चढ़े और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वह आल टाइम हाई पर चल रहे है…
जिस वजह से अडानी विश्वभर की अमीरों की सूचि में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गए है l
दरअसल आज सेबी सहित विश्व की सभी जांच एजेंसीज ने अडानी ग्रुप को क्लीन चीट दे दी l
होली पर आई इस खबर से पूरा शेयर बाजार हिल गया l इस समय अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी का दौर जारी है l
अडानी के शेयर करीब 100 फीसदी से भी ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे है l
शेयर बाजार ने इस खबर को हाथो-हाथ लिया वही निवेशकों ने अडानी के शेयरों में जोरदार खरीदारी की l
कहा तो यह भी जा रहा है कि अगली होली तक अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त मुनाफ़ा होगा l
यह खबर(Article) किसी भी पार्टी समाज या किसी भी दुर्भावनाओ को लेकर नहीं लिखी गयी है यह लेख सिर्फ और सिर्फ होली के मनोरंजन के लिए लिखा गया हैl
OMG..! rise in Adani’s shares..! Richest man in the world in one day
(बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )