![RBI-Monetary-Policy-2025-Live-Updates-RBI-MPC-Meet Repo-Rate-Cut-CPI-Inflation-Forecast-GDP New-Governor-Sanjay-Malhotra-Announcements](/wp-content/uploads/2025/02/RBI-Monetary-Policy-2025-Live-Updates-RBI-MPC-Meet-Repo-Rate-Cut-CPI-Inflation-Forecast-GDP-New-Governor-Sanjay-Malhotra-Announcements.webp)
RBI-Monetary-Policy-2025-Live-Updates-RBI-MPC-Meet Repo-Rate-Cut-CPI-Inflation-Forecast-GDP New-Governor-Sanjay-Malhotra-Announcements
नईं दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : आज नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आते ही पहली बॉल पर छक्का जड़ दिया l
उन्होंने देशवासियों को वैलेंटाइन डे से पहले और वैलेंटाइन(Valentine Week) डे के पहले दिन ब्याज दर में कटौती का गुलाब (#RoseDay) दिया l
RBI MPC Meet: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के लिए खुदरा महंगाई 4.8% रहने का अनुमान है।
जानें Valentine Week के इतिहास सहित 7 फरवरी से 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे तक सभी दिनों के बारें में.
तीसरी तिमाही के शुरुआती कॉर्पोरेट नतीजों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हल्की रिकवरी का संकेत मिलता है। व्यावसायिक उम्मीदें सकारात्मक बनी हुई हैं और सर्विसेज अच्छी बनी हुई हैं।
ग्रामीण मांग में तेजी का रुख है, शहरी मांग का रुख मिक्स है। वित्त वर्ष 2026 के लिए रियल GDP ग्रोथ 6.75%, अप्रैल-जून 2025 तिमाही 6.7%, जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में 7% रहने का अनुमान है।
वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2025 और जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में इसके 6.5-6.5% रहने का अनुमान है।
RBI MPC Meet: मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने आखिरकार उम्मीदों को पूरा कर दिया है।
फरवरी की मीटिंग में रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती के पक्ष में वोट किया।
RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट में कटौती तो की है लेकिन इस पर रुख में बदलाव न करते हुए इसे ‘न्यूट्रल’ पर ही बरकरार रखा है।
दिसंबर की मीटिंग में भी रुख को ‘न्यूट्रल’ पर बरकरार रखा गया था। रेपो रेट में 5 साल बाद कटौती का तोहफा मिला है।
Valentine Week की हो गईं शुरुआत आज ROSE डे पर भेजें यह प्यारे संदेश
RBI MPC Meet: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का पॉलिसी रेट पर स्टेटमेंट शुरू हो गया है। वह देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई पर बात कर रहे हैं।
जल्द ही रेपो रेट पर फैसले की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि MPC के प्रस्तावों से देश के सभी नागरिकों के जीवन पर असर पड़ता है।
यह कारोबारियों, अर्थशास्त्रियों और सभी पक्षों के लिए महत्व रखते हैं।\
RBI-Monetary-Policy-2025-Live-Updates-RBI-MPC-Meet Repo-Rate-Cut-CPI-Inflation-Forecast-GDP New-Governor-Sanjay-Malhotra-Announcements