breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

वाह भाई वाह..! Loan हो गया सस्ता, RBI ने दी बड़ी राहत

RBI Repo rate News:  आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, इससे होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो सकते हैं.

RBI-MPC-Meeting-2025-Live-Updates-Cut-Repo-Rate-By-0-25 Inflation-Trump-Tariff-Stock-Market

नयी दिल्ली/ मुंबई (समयधारा) : आरबीआई मोनेटरी पालिसी मीटिंग (RBI Monetary Policy Meeting 2025 Live updates) 

RBI Repo rate News:  आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इससे होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो सकते हैं।

हालांकि यह फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है।

RBI Repo rate News: इस साल रेपो रेट में यह लगातार दूसरी कमी है। इससे पहले RBI ने फरवरी की अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स कमी का ऐलान किया था।

इस साल अब तक आरबीआई रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती कर चुका है और यह 6.50 फीसदी से घटकर 6 फीसदी पर आ गई है।

StockMarket Live : बाजार में हाहाकार, भारी गिरावट से निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूबें, Black Monday

RBI Repo rate News: आरबीआई के ऐलान का बाजार पर कुछ खास हलचल नहीं दिख रहा है। बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बाजार पर इसका खास असर इसलिए नहीं दिखा क्योंकि पहले से ही रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का अनुमान था और इसके हिसाब से मार्केट ने एडजस्टमेंट कर लिया था।

RBI Repo Rate News Live: CREDAI नेशनल के प्रेसिडेंट बोमन ईरानी ने कहा, \RBI ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6% कर दिया है, हम इस फैसला का स्वागत करते हैं।

बढ़ते टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव के बीच आया यह फैसला हमारी आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला है। महंगाई दर के भी घटने का अनुमान है।

ऐसे में ब्याज दर में कटौती का यही समय था, जिससे कंज्यूमर सेंटीमेंट मजबूत होगा और क्रेडिट की उपलब्धता बेहतर होगी। खासतौर से हाउसिंग मार्केट में।

Tax Alert.! 1 अप्रैल से बदल गए इनकम टैक्स के नियम, जानें क्या..

इस कटौती से होम लोन भी सस्ता होगा, जिससे घरों की मांग बढ़ेगी और मिड-इनकम और एफोर्डेबल सेगमेंट को खासतौर से लाभ मिलेगा, जो ब्याज दरों में बदलाव के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

RBI Repo Rate News Live: शेठ रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, चिंतन शेठ ने कहा, रेपो रेट में कमी पूरे रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छा संकेत है।

RBI-MPC-Meeting-2025-Live-Updates-Cut-Repo-Rate-By-0-25 Inflation-Trump-Tariff-Stock-Market

एमपीसी (मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी) के ब्याज दर घटाने के फैसले से होम लोन को और किफायती बनाया जाएगा,

जिससे जो लोग घर खरीदने में झिझक रहे थे, वे अब इस दिशा में फैसला ले सकते हैं।

यह फैसला एफोर्डेबल, मिड-इनकम और प्रीमियम सेगमेंट के सभी ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा। साथ ही,

यह डेवलपर्स के लिए भी फंडिंग जुटान की लागत को भी कम करेगा, जिससे चल रहे और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लाभ मिलेगा।

कुल मिलाकर, हम इस कदम को मांग को बढ़ावा देने, खरीदारों के मनोबल को ऊंचा करने और हाउसिंग मार्केट में टिकाऊ ग्रोथ को बढ़ावा देने के रूप में देख रहे हैं।

Rules change: Tax से लेकर UPI तक 1 अप्रैल से बदल गए ये 14 बड़े नियम,डालेंगे आपकी जेब पर असर

RBI Repo rate News: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने अपना नीतिगत रुख बदलकर ‘न्यूट्रल’ से ‘एकोमोडेटिव’ कर दिया है। 

एकोमोडेटिव का मतलब है नरम रुख। रम रुख के मायने हैं कि RBI अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों को कम करने के लिए तैयार है।

जब विकास दर सुस्त होती है और महंगाई काबू में होती है तो RBI इस रूख को अपनाता है।

RBI-MPC-Meeting-2025-Live-Updates-Cut-Repo-Rate-By-0-25 Inflation-Trump-Tariff-Stock-Market

वहीं इसके उलट सख्त रुख का मतलब है कि RBI महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए तैयार है।

जब महंगाई बहुत बेकाबू होती है तो केंद्रीय बैंक इस रुख को अपनाता है। RBI MPC Meet Live updates: FY26 में 6.5% रह सकती है देश की जीडीपी ग्रोथ रेट

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी ग्रोथ रेट के थोड़ी धीमी होकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

RBI MPC Meet Live updates: आरबीआई ने महंगाई दर को लेकर जारी किए अनुमान l

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में महंगाई दर के घटकर 4% रहने का अनुमान जताया है।

Wednesday Thoughts: मैं एक रिश्ते जिसके लिए मुझे अपने स्वाभिमान का त्याग करना पड़ता है,

उन्होंने कहा कि महंगाई दर पहली तिमाही में 3.6 फीसदी, दूसरी तिमाही में 3.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 3.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.4 फीसदी रह सकती है।

RBI Repo rate News: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें 4% के महंगाई दर लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है।

ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस बना रहेगा। MPC ने पॉलिसी के रुख में बदलाव किया है। पॉलिसी पर रुख NEUTRAL से ACCOMMODATIVE किया गया है।

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फिलहाल आधे फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 298 अंक नीचे हैं।

UPI Down:यूपीआई पेमेंट देशभर में कई जगह ठप्प;ट्रांजेक्शन फेलियर पर मीम्स बना यूजर्स ने निकाला गुस्सा

RBI-MPC-Meeting-2025-Live-Updates-Cut-Repo-Rate-By-0-25 Inflation-Trump-Tariff-Stock-Market

रिजर्व बैंक आज फिस्कल ईयर 2026 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा के नतीजों का ऐलान करेगा।

फिलहाल महंगाई दर पिछले कुछ महीनों से कमजोर बनी हुई है। इस साल जनवरी 2025 के मुकाबले महंगाई दर 4.26% से घटकर फरवरी में 3.61% हो गई।

यह सात महीनों में पहली बार है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक के 4% के लक्ष्य से नीचे आई है। 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button