बाप रे बाप..! UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज..!! नहीं घटे सिलिंडर के दाम ..!!!
1 जून से आपकी और हमारी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले है सरकार किसी की भी आये फिलहाल इन बदलवों से आपकी और हमारी जेब पर काफी फर्क पड़ने वाला है l
UPI SMS Charges Rules Change From 1st June Cylinder Price New Driving License Rules
नयी दिल्ली (समयधारा) : 1 जून से आपकी और हमारी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले है,
बाप रे बाप..! UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज..!! नहीं घटे सिलिंडर के दाम ..!!!
सरकार किसी की भी आये फिलहाल इन बदलवों से आपकी और हमारी जेब पर काफी फर्क पड़ने वाला हैl
आज से कई बैंक UPI पर चार्ज लेने वाले है l मतलब कई प्राइवेट बैंकों ने अपने ग्राहकों को यह मेसेज भेजा है,
अब आपको युपीआई पेमेंट करने पर या रिसीव करने पर जो मेसेज आते है उनके चार्जे देने होंगे l यानी जो SMS सुविधा इतने दिनों तक फ्री थी उसके चार्ज देने होंगे l
आजकल हर कोई सिर्फ और सिर्फ UPI पेमेंट करता है l सभी ने इसे अपना वॉलेट बना कर रखा है l
पर अब इस वॉलेट पर भी सरकार की नजर पड़ गयी है, जिसका आपको चार्ज देना होगा l
72 रुपये सस्ता हुआ सिलिंडर, 25000 देना पडेगा ड्राइविंग जुर्माना, जानें लागू हुए सभी नए बदलाव
वही दूसरी तरफ कुछ अन्य जरुरी बदलाव हुए है जिसका जानना आप के लिए बेहद ही जरुरी है l
New Rule 1 जून यानी आज से बदल गए ये नियम, ट्रैफिक चालान-आधार कार्ड सहित इनमें हो गए है कई बड़े बदलाव l
मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज और चुनावी नतीजों से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं।
कंपनियों ने LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया।
New Rule 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, ट्रैफिक चालान-आधार कार्ड सहित इनमें होने वाले है बड़े बदलाव
न्यू रूल (New Rule from 1st June 2024) 1 जून से आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव हो गए है।
हर महीने की पहली तारीख से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी या कमी होती है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होता है l
UPI SMS Charges Rules Change From 1st June Cylinder Price New Driving License Rules
और इसी तरह इस महीने बैंक छुट्टी, आधार फ्री अपडेशन और ट्रैफिक नियमों में बदलाव हो गया है।
नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में जो इस महीने से लागू हो गए है।
वाह..! RTO में ड्राइविंग टेस्ट देना जरुरी नहीं, अब ऐसे मिल जाएगा लाइसेंस
आधार कार्ड (#AadhaarCard):
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून है।
आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 14 जून तक का ही समय मिलेगा।
आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये प्रति अपडेट का देना होगा।
UPI SMS Charges Rules Change From 1st June Cylinder Price New Driving License Rules
नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) :
1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो गए है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
नए नियमों के मुताबिक अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना, सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगया जाएगा।
18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा।
इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है।
UPI SMS Charges Rules Change From 1st June Cylinder Price New Driving License Rules
तेज स्पीड में गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। हेलमेट न पहनने पर
रसोई गैस (LPG Gas Cylinder):
हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं।
कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिए गए हैं। आज जून महीने का पहला दिन है।
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 69.50 रुपए तक कम कर दिये हैं।
दिल्ली में दाम अब 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा।
मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है।
बैंक अवकाश (#BankHoliday) :
जून महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं।
बैंक बाकि दिन त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी
जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।
(इनपुट एजेंसी से भी)
2 जून से ICC T20 WC 2024-पहली बार USA में आगाज, जानें टाइम-टेबल, INDvPAK मैच की तारीख
UPI SMS Charges Rules Change From 1st June Cylinder Price New Driving License Rules