इन शेयरों में करें Trading,करे थोड़ी Daring,गिफ्ट करें डायमंड Ring
7 अक्टूबर 2024 से बदल जायेगी आपके किस्मत की तस्वीर, शेयर बाजार करेगा मालामाल , पैसा बनेगा हर हाल, बस यह दाव खेल डाल.
When And How To Invest In Stock Market Which Share Will Make You Rich Investment Tips In Hindi
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार करेगा मालामाल , पैसा बनेगा हर हाल, बस यह दाव खेल डाल l
7 अक्टूबर 2024 से बदल जायेगी आपके किस्मत की तस्वीर l
इन शेयरों में करें Trading, करे थोड़ी Daring गिफ्ट करें डायमंड की रिंग l इन शेयरों में आने वाले सप्ताह में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है l
वही अगर आप 1 से 3 महीने का नजरिया रखेंगे तो होगी पैसों की बरसात l इनमे रिस्क है बहुत कम यानी Low Risk High Return l
When And How To Invest In Stock Market Which Share Will Make You Rich Investment Tips In Hindi
इस समय बाजार अपने आल टाइम हाई से काफी नीचे आ चुका है l नवरात्रि दशहरा करवा चौथ के बाद धन तेरस और दिवाली का त्यौहार कतार में है l
ऐसे में कहाँ करें निवेश यह सवाल निवेशकों के मन में उठ रहा होगा l भारतीय शेयर बाजार में क्या अभी भी और करेक्शन आना है l
इन सब बातों के जवाब हम आपको दे देंगे l पर आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर ऐसे स्टॉक्स बताएँगे जिसमें निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है l
तो चलियें बिना समय गवाएं आपको बताते है शेयर मार्केट के वह शेयर जो आप पर होंगे मेहरबान आप बन जायेंगे भाग्यवान-धनवान l
सबसे पहले वह स्टॉक जो आपको देंगे 10 से 20 फीसदी की तेजी की उम्मीद है, वही अगर आपने इसे अपनी पोर्टफोलियो में दी जगह तो यह शेयर कब राकेट बन जायेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा l
- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड BEL (Bharat Electronics Ltd) CMP 277/278
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के शेयर इस समय 277.20 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यह शेयर अपने हाई यानी 339.35 के स्तर से करीब 18 फीसदी नीचे आ गए है l वही यह अपने लाइफ टाइम हाई यानी 340.50 से करीब-करीब 18 फीसदी नीचे आ गए हैl इस स्टॉक में निवेश करने से आपको एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है और जल्द ही यह स्टॉक 340 के अपने उच्च स्तर को तोड़ 400 के आसपास जाने की उम्मीद है l
पहला टारगेट(T1)-316,दूसरा टारगेट(T2)-360 स्टॉप लोस(SL)-244 l
- स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (Steel Authority of India-SAIL) Ltd. CMP 139
स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (Steel Authority of India-SAIL) के शेयर इस समय 139.01 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यानी 52 Week हाई 175.35 के स्तर से यह गिरकर करीब 18 से 20 फीसदी नीचे आ गया हैl
यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई यानी 293 के स्तर से करीब 52 फीसदी नीचे आ गया हैl इस समय के लगभग 140 के स्तर से यह शेयर दोबारा अपने हाई की तरफ जा सकते हैl
पहला टारगेट(T1)-181,दूसरा टारगेट(T2)-244 स्टॉप लोस(SL)-118.90 l
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India – UBI) CMP: 118.86
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India – UBI) के शेयर इस समय 118.86 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यह शेयर अपने हाई यानी 172.50 के स्तर से करीब 30 फीसदी नीचे आ गए है l
वही यह अपने लाइफ टाइम हाई यानी 426.95 से करीब-करीब 72 फीसदी नीचे आ गए हैl बहुत जल्दी बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बूम आने वाला है वही सरकार की तरफ से बैंक सेक्टर को बूस्ट देने का प्लान है l जिससे यह शेयर रिकॉर्ड ऊँचाई की तरफ एक बार फिर मूव करता हुआ दिख सकता है l
पहला टारगेट(T1)-163, दूसरा टारगेट(T2)-217 स्टॉप लोस(SL)-101.80
- बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India-BOI) CMP 108/9
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India-BOI) के शेयर इस समय 108.76 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यह शेयर अपने हाई (52 WEEK hIGH) यानी 157.95 के स्तर से करीब 38 फीसदी नीचे आ गए है l
वही यह अपने लाइफ टाइम हाई यानी 589 से करीब-करीब 80 फीसदी नीचे आ गए हैl
यहाँ से करीब यह 4 गुना का बड़ा रिटर्न दे सकता है l
पहला टारगेट(T1)- 149.50 दूसरा टारगेट(T2)- 226 स्टॉप लोस(SL)-91.
- लाइफ इंसोरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life Insurance Corporation of India-LIC) CMP 971
एलआईसी के शेयर इस समय 971.15 के स्तर पर चल रहे है,पिछले एक साल में यह शेयर अपने हाई (52 WEEK HIGH) यानी 1222 के स्तर से करीब 20 फीसदी नीचे आ गया है l
वही यह अपने लाइफ टाइम हाई यानी 1222 से भी करीब-करीब 20 फीसदी नीचे आ गए हैl
यहाँ से यह करीब-करीब 25 से 30 फीसदी का अच्छा खासा रिटर्न देने को तैयार है l
LIC अपने सेक्टर की सबसे मजबूत व लीडर कंपनी है l जल्द ही इसमें एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है और यह अपने लाइफ टाइम हाई को तोड़ सकती है l
पहला टारगेट(T1)-1081 दूसरा टारगेट(T2)-1225 स्टॉप लोस(SL)-942.40.
- मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd) CMP 67.46
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd) के शेयर 67.46 के स्तर पर चल रहे है, पिछले एक साल में यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई और 52 WEEK HIGH यानी 80 के स्तर से करीब 15 फीसदी नीचे आ गया है l
यहाँ से यह करीब-करीब 50 फीसदी से भी ज्यादा का अच्छा खासा रिटर्न देने को तैयार है l वही अगर सूत्रों की माने तो जल्द ही यह शेयर 100 रुपये के स्तर को जल्द ही तोड़ सकता है l
पहला टारगेट(T1)-82 दूसरा टारगेट(T2)- 103.6 स्टॉप लोस(SL)- 55.90
- बाटा इंडिया (BATA INDIA) CMP 1364.55
बाटा इंडिया (BATA INDIA) के शेयर इस समय 1364.55 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यानी 52 Week हाई 1724.25 के स्तर से यह गिरकर करीब 20 फीसदी नीचे आ गया हैl
यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई यानी 2262 के स्तर से करीब 0 फीसदी नीचे आ गया हैl कंपनी ने कई बड़े स्टोर खोलने का प्लान बनाया है l वही लीडिंग शू ब्रांड है l जल्द ही कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट भी लांच करने वाली है जिसका सीधा फायदा कंपनी को मिलेगा l
पहला टारगेट(T1)-1621 दूसरा टारगेट(T2)-2143 स्टॉप लोस(SL)-1216
- पार्स्वनाथ डेवलपर (Parsvnath Developers Ltd.) CMP 19.50
पार्स्वनाथ डेवलपर (Parsvnath Developers Ltd.) के शेयर इस समय 19.50 के स्तर पर चल रहे है,
पिछले एक साल में यानी 52 Week हाई 19.90 के स्तर के आस पास ही हैl
यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई यानी 299 के स्तर से करीब 95 फीसदी नीचे आ गया हैl यहाँ से यह शेयर एक बार फिर नयी ऊँचाइयों को छूने को तैयार है l
यहाँ से यह करीब 40 और जल्द ही 100 के आंकड़े को भी पार करता हुआ नजर आयेगा l
पहला टारगेट(T1)-33.40 दूसरा टारगेट(T2)-72.1 स्टॉप लोस(SL)-12.70
तो इन स्टॉक मे करें आज ही निवेश l यहाँ जितने भी स्टॉक मार्केट में शेयर की जो सम्भावना बताई गयी है वो पूरी तरह से हमारी टीम द्वारा तैयार की गयी है और इसमें किसी भी शेयर में किसी भी कंपनी या हमारा इंडिविजुअल कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है l वही इन सब शेयरों में निवेश करना या ना करना यह पूरी तरह से आपके विवेक पर निर्भर करता है l समयधारा या लेखक का आपके हानि और फायदे से कोई लेना देना नहीं है l यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया हैl किसी भी तरह के निवेश से पहले आप किसी भरोसेमंद सलाहकार से सलाह ले कर निवेश करें l
Alert Note : उपरोक्त दी गयी निवेश की सलाह सिर्फ और सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गयी है l समयधारा आपको होने वाले किसी भी हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है l निवेश करने से पहले सेबी द्वारा रजिस्टर निवेशक से सलाह ले l