breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

NEET के बाद अब UGC-NET 2024 Exam देने वालों को तगड़ा झटका, शिक्षा मंत्रालय ने रद्द की परीक्षा

NEET (UG) एग्जाम में कथित स्कैम को लेकर देशभर में मचे हंगामे के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद NTA ने मंगलवार को हुए यूजीसी-नेट (UGC-NET) एग्जाम को रद्द करने का ऐलान किया है l 

After-NEET Education Ministry Decided To Cancel The UGC-NET 2024 Exam That Took Place On Tuesday

नयी दिल्ली (समयधारा) : यूजीसी एनईटी जून 2024 (UGC-NET June 2024 Examination Cancelled)  परीक्षा को रद्द कर दिया गया है l 

NEET (UG) एग्जाम में कथित स्कैम को लेकर देशभर में मचे हंगामे के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद NTA ने मंगलवार को हुए यूजीसी-नेट (UGC-NET) एग्जाम को रद्द करने का ऐलान किया है l 

एजुकेशन मिनिस्ट्री की तरफ से बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गईl

बीते मंगलवार को ही देशभर के लाखों कैंडिडेट्स ने अपने करीबी एग्जाम सेंटर जाकर यूजीसी-नेट की परीक्षा दी थी, जिसका अब रद्द हो जाना उनके लिए बड़ा झटका हैl

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एग्जाम प्रक्रिया की हाई लेवल की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए

लू के बाद हरी सब्जियों आलू-प्याज ने सताया, लगभग 20 से 50 रुपये बढ़ें दाम, मटर-निम्बू 150 पार

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाएl

नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगीl साथ ही,

मामले की गहन जांच के लिए मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा हैl

After-NEET Education Ministry Decided To Cancel The UGC-NET 2024 Exam That Took Place On Tuesday

गौरतलब है कि मंत्रालय का यह फैसला, मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है और यह मुद्दा अब उच्चतम न्यायालय में हैl

NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों की 23 जून को दोबारा परीक्षा

शिक्षा मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में आगे कहा कि NEET (UG) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से संज्ञान में लाया जा चुका हैl

पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई हैl

यह रिपोर्ट मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगीl सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैl

After-NEET Education Ministry Decided To Cancel The UGC-NET 2024 Exam That Took Place On Tuesday

यह कई बार दोहराया गया है कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगाl

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button