
CBSE-Class-10th-X-Board-Exam-2-Times-In-A-Year-From-2026-Schedule-Dates-Rules-All-Details-In-Hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर दिया है।
2026 में होने वाली 10वीं की परीक्षा का पहला राउंड 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 मार्च 2026 तक चलेगा।
दूसरे राउंड की बोर्ड परीक्षा 5 मई 2026 से 20 मई 2026 तक चलेगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय मीटिंग में सीबीएसई को दो बार बोर्ड एग्जाम की स्कीम तैयार करने को कहा था।
MahaShivratri Shayari-Status-Wish : भेजियें अपनों को यह प्यारे शिव संदेश-शायरी-स्टेटस
CBSE-Class-10th-X-Board-Exam-2-Times-In-A-Year-From-2026-Schedule-Dates-Rules-All-Details-In-Hindi
सीबीएसई ने मंगलवार को ड्राफ्ट पॉलिसी जारी कर दी है, जिस पर 9 मार्च तक सुझाव मांगे गए हैं।