CBSE 12th result 2020 जारी हुआ, 88.78 फीसदी छात्र पास,ऐसे करें चेक

छात्र cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं,बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है...

cbse class 10 board exam results 2021 all updates in hindi, CBSC Board 10th Result 2021 के नतीजे इस दिन आ रहे है, जानियें सब कुछ

 CBSE 12th result 2020 declared-check this way-cbseresults.nic.in

 नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) ने आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। छात्र सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाज़ी मार ली है।

इस वर्ष जहां एक ओर, CBSE 2020 की 10वीं कक्षा (CBSE 10th result 2020) के तकरीबन 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 12वीं के लिए 12 लाख छात्रों (CBSE 12th result 2020) ने परीक्षा दी थी। अब आज इन्हीं 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित हो गया (CBSE 12th result 2020 declared) है।

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की।

गौरतलब है कि CBSE 12वीं की परीक्षाएं (CBSE 12the exam 2020) 15 फरवरी से 30 मार्च आयोजित की गई थीं।

इस परीक्षा में 12 लाख 3595 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 1192961 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

इन छात्रों में से कुल 1059080 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

सीबीएसई के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट निम्न लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

 CBSE 12th result 2020 check this way-
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in 
sarkariresult.com 

 CBSE 12th result 2020 declared-check this way-cbseresults.nic.in

गौरतलब है कि नोएडा क्षेत्र को 12वें नंबर पर जगह मिली हैं। इस रीजन का रिजल्‍ट 84.87 प्रतिशत रहा है। तो

वहीं देहरादून रीजन का रिजल्‍ट 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज रीजन का रिजल्‍ट 82.49 प्रतिशत और पटना रीजन का रिजल्‍ट 74.57 प्रतिशत रहा है।

दूसरी ओर, जवाहर नवोदय विद्यालयों का रिजल्‍ट 98.70 फीसद और केंद्रीय विद्यालय संगठन का रिजल्‍ट 98.62 फीसद रहा है।

CBSE में इस वर्ष नहीं कोई टॉपर  

गौरतलब है कि बता सीबीएसई (CBSE) में कोई एक टॉपर नहीं चुना गया है। सीबीएसई ने इस बार मूल्यांकन के लिए पासिंग मार्क्स का एक फॉर्म्युला अपनाया है।

इस कारण से मेरिट लिस्ट नहीं बनाई गई है। मेर‍िट लिस्‍ट नहीं होने की वजह सीबीएसई 12वीं क्लास का कोई टॉपर नहीं है।

इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा।

बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है।

CBSE बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर (CBSE Board 10th 12th result 2020 will be declare by July 15)देगा।
छात्र अपने नतीजे cbseresults.nic.in (check this way-cbseresults.nic.in) पर जाकर चेक कर सकते है।

इससे पूर्व,

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है और रिजल्ट के मुद्दे पर जो योजना बनाई है उसे सुप्रीम कोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है।

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर (CBSE Board 10th 12th result 2020 will be declare by July 15)देगा।

सीबीएसई (CBSE notification 10th 12th exam) ने 10वीं और 12वीं की रद्द परीक्षाओं के संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

बोर्ड के इस नोटिफिकेशन को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया है।

इस नोटिफिकेशन को ट्वीट करते हुए रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने लिखा कि, ”छात्रों और अभिभावकों के लिए सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी किए जाने वाला नोटिफिकेशन यहां है।’

 CBSE 12th result 2020 declared-check this way-cbseresults.nic.in

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द (CBSE Board cancelled 10th 12th exam 2020) करने के साथ ही रिजल्ट के लिए वैकल्पिक अंक का फार्मूला (CBSE Board result 2020) जारी कर दिया है।

 

छात्रों को इस आधार पर मिलेंगे अंक और तैयार होगा रिजल्ट

-जिन छात्रों के तीन से ज्यादा पेपर हो चुके है उन्हें बेस्ट तीन के औसत के आधार पर बाकी विषयों में नंबर मिलेंगे।

-जिन छात्रों को तीन पेपर हुए है उन्हें बेस्ट दो के औसत नंबर के आधार पर नंबर मिलेंगे। हालांकि 12वीं के छात्रों को वैकल्पिक एक्जाम का अवसर मिलेगा।

 

 

10वीं और 12वीं में मार्क्स देने के लिए CBSE के नोटिस के अनुसार, निम्न फॉर्मूला अपनाया जाएगा:

here is CBSE 10th 12th result 2020 marks formula

 – जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक।

– जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं- बेस्ट ऑफ 2 का औसत।

– जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं- उनके अंक और आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल का औसत।

 

गौरतलब है कि अभी इस विषय पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है कि 12वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर कब दिया जाएगा।

 CBSE 12th result 2020 declared-check this way-cbseresults.nic.in

समयधारा डेस्क: