CBSE Board Result 2022: कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अब घर बैठे मिलेगी मार्कशीट,सर्टिफिकेट,जानें कैसे?
अब छात्रों को अपना 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट घर बैठे ही मिल जाएगी।इसके लिए सीबीएसई की ओर से छात्रों को एक सिक्योरिटी पिन भी दी गई है।
CBSE-Board-10th-12th-class-result-2022-marksheet-certificate-download–सीबीएसई(CBSE Board)बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है।
सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 2 के रिजल्ट(CBSE Board 12 class result 2022) में कुल 92.7 % छात्र-छात्राएं पास हुए है और कक्षा 10वीं के टर्म 2 के रिजल्ट 2022(CBSE Board 10 class result 2022) में कुल 94.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
पहले टर्म के रिजल्ट (CBSE Results 2022)फरवरी में बता दिए गए थे।
इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में भाग लिया था वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
आपको बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए एक बेहद अहम कदम उठाया है।
जिसके कारण अब छात्रों को अपना 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट घर बैठे ही मिल(CBSE-Board-10th-12th-class-result-2022-marksheet-certificate-download)जाएगी।
इसके लिए सीबीएसई की ओर से छात्रों को एक सिक्योरिटी पिन भी दी गई है।
छात्र सिक्योरिटी पिन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं मार्कशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्रों को डिजिलॉकर (digilocker)अकाउंट का लिंक के माध्यम से घर बैठे रिजल्ट डाउनलोड करने का मौका देने वाला है.
सिक्योरिटी एक्सेस को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा छात्रों को 6 अंकों का स्पेशल सिक्योरिटी कोड या सिक्योरिटी पिन दिया जा रहा है।
इस पिन की सहायता से छात्र डिजिलॉकर पर अकाउंट क्रिएट कर अपने ऑनलाइन मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों को हासिल कर सकते(CBSE-Board-10th-12th-class-result-2022-marksheet-certificate-download-with-cbse-security-pin-from-digilocker-tips)हैं।
स्कूलों से करें छात्र संपर्क
स्कूलों द्वारा अपने छात्रों को ये सिक्योरिटी पिन उपलब्ध करा दिए गए हैं. हालांकि जिन छात्रों को सिक्योरिटी पिन नहीं मिला वे स्कूल से संपर्क कर सिक्योरिटी पिन(CBSE Security PIN)ले सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा की गई इस पहल का नेतृत्व आईटी और परियोजना के डायरेक्टर डॉ. अंतरिक्ष जौहरी ने किया है।
CBSE Class 10th, 12th Marks Sheet: डाउनलोड कैसे करें
CBSE-Board-10th-12th-class-result-2022-marksheet-certificate-download
– मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Cbse.gov.inपर विजिट करना होगा।
– यहां होमपेज पर Security Pin For Digilocker Accounts of class X AND XII Student to Access their Digital Acadamic Documents के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– अब आपके सामने खुले पेज में cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse के लिंक पर क्लिक करें।
– यहां अगले चरण में आपको Get Started with Account Confirmation के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– अब अगले चरण में आपको स्कूल कोड, रोल नंबर, 6 डिजिट वाला सिक्योरिटी पिन दर्ज कर आगे बढ़ना होगा।
– अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर ओठीपी आएगा. ओटीपी दर्ज कर सब्मिट करें।
– अब आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
CBSE Board exams अगले सत्र 2022-23 से साल में एक ही बार होंगे बोर्ड एग्जाम
CBSE-Board-10th-12th-class-result-2022-marksheet-certificate-download