नई दिल्ली: CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा का इंतजार देश के लाखों छात्र काफी बेसब्री से कर रहे है।
हर कोई जानना चाहता है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट (CBSE board exam 2023 datesheet)आखिर कब जारी करने जा रहे है।
हालांकि इसी बीच सूत्रों के हवाले से सीबीएसई (CBSE Board)बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
सूत्रों से पता चला है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2023 से शुरु होने जा रहे(CBSE-board-10th-and-12th-exam-2023-likely-to-be-held-from-Feb-15-datesheet-release-soon)है।
लेकिन स्टेट बोर्ड सहित सीआईएसई बोर्ड (CISE Board) ने वर्ष 2023 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है।
ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों(CBSE 10th-12th exam dates) की घोषणा करेगा।
सीबीएसई बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की(CBSE-board-10th-and-12th-exam-2023-likely-to-be-held-from-Feb-15-datesheet-release-soon)जाएंगी।
हालांकि विस्तृत जानकारी डेट शीट के जारी होने पर मिलेगी।