CBSE-Board-12th-class-result-2021-release-date-12-class-first-term-result-may-out- today
नई दिल्ली:CBSE बोर्ड के छात्र बीते महीनों से परेशान है कि उनका फर्स्ट टर्म रिजल्ट कब(CBSE Term 1 Result Kab Aayega)आएगा। तो आज हम उनके लिए राहत भरी खबर लाएं है।
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 12वीं कक्षा का फर्स्ट टर्म रिजल्ट जारी होने की तिथि का खुलासा हुआ(CBSE-Board-12th-class-result-2021-release-date)है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा का फर्स्ट टर्म रिजल्ट(board 12th class result release)अब जल्द ही जारी होने वाला है।
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि 12वीं कक्षा का फर्स्ट टर्म परीक्षा परिणाम शुक्रवार यानि आज तक आने की उम्मीद(12-class-first-term-result-may-out- today)है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बताया है कि इसके बाद 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि “रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है और इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है।
अब बोर्ड जल्द ही इसकी सूचना जारी करेगा।”
CBSE-Board-12th-class-result-2021-release-date-12-class-first-term-result-may-out- today
अगर आप जाना चाहते है कि ऑनलाइन आप अपनी बोर्ड की फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम कैसे चेक(CBSE Term 1 Result Kaise Check Karen)करें।
तो नीचे इसकी प्रक्रिया बताई गई है।
यहां चेक करें CBSE 12th और 10th 1st term परीक्षा परिणाम
छात्र CBSE बोर्ड की कक्षा 12वीं और 10की का भी फर्स्ट टर्म रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in,
cbseresults.nic.in पर देख और चेक कर सकते है।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट DigiLocker एप और digilocker.gov.in से भी चेक कर सकते है।
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा(10th and 12th board exam 2021) का आयोजन बीते साल नवंबर-दिसंबर के महीने में किया था।
इस परीक्षा में देशभर से कुल 36 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
दो महीने से इस बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है।
CBSE Board 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक करेगा जारी,इस आधार पर मिलेंगे अंक
बोर्ड की 10वीं और 12वीं सेकेंड टर्म परीक्षा की तिथि
कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।
टर्म 2 परीक्षा के बाद ही छात्रों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
CBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस बोर्ड की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर टर्म-वाइज उपलब्ध हैं।
छात्र वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड करने के साथ सिलेबस से हटाए गए भागों की जांच भी कर सकते हैं।
CBSE-Board-12th-class-result-2021-release-date-12-class-first-term-result-may-out- today