breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

CBSE Board exams अगले सत्र 2022-23 से साल में एक ही बार होंगे बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस मामले से परिचित लोगों के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से साल में केवल एक बार कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की अपनी पिछली प्रथा पर स्विच करने का फैसला किया है।

CBSE-Board-exams-will-held-once-a-year-from-next-year-2022-23:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board)ने कक्षा 10 और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक बार फिर से पुराना एग्जाम पैटर्न लागू करने का निर्णय किया है।

बोर्ड के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सीबीएसई ने अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से वापस साल में एक बार बोर्ड की परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया(CBSE-Board-exams-will-held-once-a-year-from-next-year-2022-23)है।

सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board)ने निर्णय लिया है कि वह कोरोना(Corona)से पहले की ही तरह के सिंगल टर्म एग्जाम पैटर्न को लागू करेगा।

दूसरे शब्दों में कहें तो,अगले अकादमिक(Academic session)सत्र वर्ष 2022-23 से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो भागों में होने की जगह अब सिर्फ एक ही बार(CBSE-Board-exams-will-held-once-a-year-from-next-year-2022-23)में होगी,जैसाकि पहले एक बार हुआ करती थी।

शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने यह जानकारी साझा की है।

CBSE Board Result 2021:किस आधार पर तैयार हो सकता है 12वीं का रिजल्ट,जानें

बोर्ड की परीक्षा का पुराना पैटर्न होगा लागू,घटेगा सिलेबस

एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक स्कूलों से विमर्श के बाद बोर्ड ने फिर से सिंगल एग्जाम पैटर्न अपनाने का फैसला किया है।

ऑफिशियल ने कहा कि सीबीएसई ने दो टर्म वाली परीक्षा के फार्मेट के आगे भी जारी रहने का कभी एलान नहीं किया था।

यह एक वन टाइम फॉर्मूला था। अब स्कूल पहले की तरह ही पूरी क्षमता से चल रहे हैं तो दोबारा वन टाइम एग्जाम पैटर्न को लाने का फैसला किया गया है।

हालांकि सिलेबस के मामले में बोर्ड पिछले दो साल की नीतियों पर ही आगे बढ़ेगा। पिछले दो सत्रों में बोर्ड ने सिलेबस को 30 फीसदी कम किया था।

ऑफिशियल ने जानकारी दी कि एनसीईआरटी इससे जुड़ी डिटेल्स भेजेगा जिसके आधार पर एलान किया जाएगा। स्कूल मौजूदा किताबों के जरिए घटे हुए सिलेबस को पढ़ा सकेंगे।

देश भर में 26152 स्कूल सीबीएसई से मान्यताप्राप्त हैं।

Board exams 2022:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी,ऑनलाइन परीक्षा की मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

दो अकादमिक सत्र से ये रहा है पैटर्न

इस अकादमिक वर्ष 2021-22 में सीबीएसई ने दो टर्म का एग्जाम पैटर्न पेश किया था।

पहले टर्म में बोर्ड परीक्षाएं नवबंर दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

माना जा रहा है कि दूसरे टर्म की परीक्षाओं को अधिक वेटेज दिया जाएगा।

इससे पहले अकादमिक वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और स्टूडेंट्स को उन्हें पहले की परीक्षाओं में मिले अंकों, प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए गए थे।

(इनपुट एजेंसी से भी)
CBSE-Board-exams-will-held-once-a-year-from-next-year-2022-23

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button