Maharashtra HSC SSC Date Sheet 2021: 12वीं के EXAM 23-अप्रैल से व 10वीं के 29-अप्रैल से
महाराष्ट्र में 12वीं (HSC) की परीक्षाएं 23 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 21 मई को खत्म हो जाएंगी, इसी तरह 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई को खत्म हो जाएंगी
Maharashtra HSC SSC Date Sheet 2021 Announced Check Timetable Details
मुंबई (समयधारा) : महाराष्ट्र के छात्रों के लिए एक खुशखबरी या अलर्ट वाली खबर आई है l
कोरोना काल के लगभग एक साल बाद महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजूकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education -MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सार्टिफिकेट (Higher Secondary Certificate -HSC) और सेकेंडरी स्कूल सार्टिफिकेट (Secondary School Certificate -SSC) की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है।
महाराष्ट्र में 12वीं (HSC) की परीक्षाएं 23 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 21 मई को खत्म हो जाएंगी।
वही 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई को खत्म हो जाएंगी ।
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि बोर्ड के छात्र किसी भी सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर टाइम टेबल के संबंध में भरोसा न करें।
Maharashtra HSC SSC Date Sheet 2021 Announced Check Timetable Details
साथ ही किसी तरह के अफवाह पर विश्वास न करने की चेतावनी दी है।
बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वो संबंधित स्कूल द्वारा मुहैया कराई गई परीक्षा डेट शीट को ही स्वीकार करें।
राज्य बोर्ड ने स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को 22 फरवरी को बोर्ड को लिखित प्रारूप में अस्थायी समय सारिणी के बारे में अपने सुझाव या आपत्तियां भेजने के लिए कहा है।
Varsha Gaikwad, state school education minister ने घोषणा की थी कि केंद्र और राज्य सरकार COVID-19 नियमों और विनियमों के अनुपालन में सभी एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी।
UP Board Exam 2021:जारी हुई 10वीं-12वीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट,करें चेक
बात करें अन्य राज्यों की तो अभी करीब-करीब एक हफ्ते पहले ही उत्तर प्रदेश ने भी अपने 10th 12th Exam Date 2021 की घोषणा की थी l
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Pariksha 2021) का टाइम-टेबल जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (UP Deputy CM) दिनेश शर्मा ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की है।
Maharashtra HSC SSC Date Sheet 2021 Announced Check Timetable Details
दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल (UP High School Exam) और इंटरमीडिएट (UP Inter Exam) की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी।
हाई स्कूल यानी क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई 2021 को खत्म होंगी।
जबकि इंटर यानी क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई 2021 तक संचालित की जाएंगी।