breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशराज्यों की खबरें
Trending

Maharashtra-Schools-Reopen:4अक्टूबर से खुलेंगे महाराष्ट्र में स्कूल,2अक्टूबर के बाद होगा कॉलेज खोलने का फैसला

उन्होंने बताया, "हम 2 अक्टूबर को यहां एक बार फिर समीक्षा करेंगे।अगर हमें लगता है कि कॉलेज दोबारा खोलने के लिए हालात बेहतर हैं तो हम इसके चरणबद्ध तरीके से 2 अक्टूबर के बाद इन्हें खोलने की शुरुआत कर सकते हैं।"

Maharashtra-Schools-Reopen-from-4-Oct

मुंबई:कोरोना महामारी(Coronavirus) के कारण बंद पड़े महाराष्ट्र के स्कूल अब 4अक्टूबर 2021 से खुलने जा रहे है।कई राज्यों में कोविड-19 के केसों में कमी के बाद स्कूल-कॉलेज पहले ही खुल चुके है।

इसलिए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी अहम फैसला लेते हुए राज्य में स्कूल खोलने का निर्णय 4अक्टूबर से लिया(Maharashtra-Schools-Reopen-from-4-Oct) है

और फिर से कॉलेज खोलने का फैसला 2 अक्टूबर के बाद लिया जा सकता(college-opening-decision-to-be taken-after-2nd-Oct) है।

No More NEET exam:बिना नीट मेडिकल कोर्सेज में 12के अंकों पर एडमिशन-तमिलनाडु विधानसभा में बिल पास

दरअसल,कोरोना की सबसे बुरी मार महाराष्ट्र(Maharashtra) में ही पड़ी है। पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही आए थे।

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, “कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद महाराष्ट्र में कॉलेजों को अलग अलग फेज में खोला जाएगा।

साथ ही कॉलेज में आने वाले 18 साल से अधिक उम्र के हर छात्र-छात्रा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा।”

NEET की परीक्षा 12 सितंबर को ही होगी-सुप्रीम कोर्ट का स्थगन से इंकार

4 अक्टूबर से खुलेंगे महाराष्ट्र में स्कूल-Maharashtra-Schools-Reopen-from-4-Oct 

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कल एक बड़ा फैसला लेते हुए यहां 4 अक्टूबर से स्कूल शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी(Maharashtra-Schools-Reopen-from-4-Oct) है।

सीएम उद्धव ठाकरे और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ की बैठक के बाद सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है।

पीडियाट्रिक टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शहरी भागों में स्कूल 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे।

ग्रामीण भागों में 5 वीं से 12 वीं तक के लिए स्कूल खुल जाएंगे।

साथ ही कोरोना से जुड़ी परिस्थितियों को देखते हुए फैसले में फेरबदल करने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा।

teachers day speech: शिक्षक दिवस पर स्पीच की है तलाश? ये सैंपल आएगा काम

दूसरे शब्दों में कहें तो जिन जिलों में कोरोना से जुड़ी स्थितियां अनुकूल ना हों, वहां जिलाधिकारी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं।

बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। विद्यार्थियों पर अटेंडेंस के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा। ​​आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों को सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

 

कॉलेज खोलने की समीक्षा 2 अक्टूबर को की जाएगी

college-opening-decision-to-be taken-after-2nd-Oct

अजित पवार ने बताया कि, राज्य सरकार ने कॉलेजों में टीचर्स और अन्य स्टाफ की वैक्सिनेशन का कम शुरू कर दिया है।

18 साल से अधिक उम्र के हर छात्र-छात्रा को भी जल्द वैक्सीन की डोज दे दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने बताया, “हम 2 अक्टूबर को यहां एक बार फिर समीक्षा करेंगे।

Delhi:आज से खुल रहे है दिल्ली के स्कूल-कॉलेज,कोरोना नियमों का करना होगा पालन

अगर हमें लगता है कि कॉलेज दोबारा खोलने के लिए हालात बेहतर हैं तो हम इसके चरणबद्ध तरीके से 2 अक्टूबर के बाद इन्हें खोलने की शुरुआत कर सकते हैं।”

Maharashtra-Schools-Reopen-from-4-Oct

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button