breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजजॉब अलर्टदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

NEET UG 2024 में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,9 मार्च अंतिम तिथि, इस Direct Link से करें रजिस्टर

इस लेख में हमने नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन,फीस,परीक्षा समय सीमा सहित रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक की विस्तृत जानकारी दी(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details) है।आप जिसकी सहायता से सीधे अप्लाई कर सकते है।

NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details 

नई दिल्ली:NEET UG 2024 registration start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2024(National Eligibility-cum-Entrance Test)के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए(NEET-UG-2024-registration-start)है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency)ने 9 फरवरी शाम से ही नीट-यूजी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खेल दिया।

आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च रात 9 बजे तक है।

NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details 
नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन शुरु

इस लेख में हमने नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन,फीस,परीक्षा समय सीमा सहित रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक की विस्तृत जानकारी दी(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details) है।आप जिसकी सहायता से सीधे अप्लाई कर सकते है।

एनटीए ने एनईईटी 2024 (NTA NEET 2024)आवेदन पत्र के साथ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अधिसूचना और सूचना विवरणिका भी जारी की है।
इसके अलावा, कृपया ध्यान दें कि आधिकारिक NEET 2024 वेबसाइट का पता या URL बदल दिया गया है।

नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित की जाएंगी।

आप यहां आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन neet.ntaonline.in के माध्यम से कर सकते(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details)है।

भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम, 2020 (National Commission for Indian System of Medicine Act, 2020) की धारा 14 के अनुसार,
इस अधिनियम के तहत  सरकार शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय प्रणाली(Indian System of Medicine) के प्रत्येक विषय यानी बीएएमएस(BAMS), बीयूएमएस(BUMS) और बीएसएमएस(BSMS)में अंडर ग्रेजुऐट कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक समान एनईईटी (UG) होगा।
आपको बता दें कि  NEET 2024 परीक्षा 5 मई, 2024 को निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, NEET 2024 आवेदन पत्र के साथ, NTA ने सूचना बुलेटिन भी प्रकाशित किया है।
इस पृष्ठ पर NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, तिथियां, पात्रता मानदंड, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और अन्य प्रासंगिक जानकारी जारी की गई(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details)है।

आवेदक NEET 2024 परीक्षा के लिए रजिस्टर कर आवेदन करने के लिए सीधे लिंक तक पहुंचने के लिए इस लेख का संदर्भ ले सकते हैं।

NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details :

neet ug aplication form
neet ug 2024

NEET UG 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ(NEET-UG-2024-Application-form)ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते हैं.

NEET UG APPLICATION FORM 2024 जमा करने के लिए अधिकाकरिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ है.

neet.ntaonline.in पर नीट यूजी 2024(NEET UG 2024 registration)की रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव है।  NTA की तरफ से इसकी जानकारी देते हुए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर भी जारी किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details

 

परीक्षा होगी 3 घंटे 20 मिनट की-NEET UG 2024 Exam time Duration

नीट यूजी 2024 का पेपर 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित किया जाएगा। इसके नतीजे 14 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। NEET UG 2024 परीक्षा देशभर के शहरों के साथ साथ 14 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी होगी।

 

आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है: सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु में NEET आरक्षण पर

 

 

 

 

 

NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button