NEET UG 2024 में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,9 मार्च अंतिम तिथि, इस Direct Link से करें रजिस्टर
इस लेख में हमने नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन,फीस,परीक्षा समय सीमा सहित रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक की विस्तृत जानकारी दी(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details) है।आप जिसकी सहायता से सीधे अप्लाई कर सकते है।
नई दिल्ली:NEET UG 2024 registration start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2024(National Eligibility-cum-Entrance Test)के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए(NEET-UG-2024-registration-start)है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency)ने 9 फरवरी शाम से ही नीट-यूजी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खेल दिया।
आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च रात 9 बजे तक है।
इस लेख में हमने नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन,फीस,परीक्षा समय सीमा सहित रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक की विस्तृत जानकारी दी(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details) है।आप जिसकी सहायता से सीधे अप्लाई कर सकते है।
नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित की जाएंगी।
आप यहां आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन neet.ntaonline.in के माध्यम से कर सकते(NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details)है।
आवेदक NEET 2024 परीक्षा के लिए रजिस्टर कर आवेदन करने के लिए सीधे लिंक तक पहुंचने के लिए इस लेख का संदर्भ ले सकते हैं।
NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details :
NEET UG 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ(NEET-UG-2024-Application-form)ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते हैं.
NEET UG APPLICATION FORM 2024 जमा करने के लिए अधिकाकरिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ है.
neet.ntaonline.in पर नीट यूजी 2024(NEET UG 2024 registration)की रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव है। NTA की तरफ से इसकी जानकारी देते हुए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर भी जारी किया गया है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-NEET UG 2024 registration Last Date
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म उम्मीदवार 9 मार्च रात 9 बजे तक जमा कर सकते हैं।
नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए फीस-NEET UG 2024 Exam Fee
जनरल की फीस : 1700 रुपए
ओबीसी -EWS , NCL: 1600 रुपए
SC/ST/ थर्ड जेंडर : 1000 रुपए
NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details
परीक्षा होगी 3 घंटे 20 मिनट की-NEET UG 2024 Exam time Duration
नीट यूजी 2024 का पेपर 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित किया जाएगा। इसके नतीजे 14 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। NEET UG 2024 परीक्षा देशभर के शहरों के साथ साथ 14 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी होगी।
एमबीबीएस(MBBS)और बीडीएस(BDS)जैसे UG मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए एनईईटी देश में एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है।
यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।
इसकी अवधि तीन घंटे 20 मिनट होगी। यह अंग्रेजी और हिंदी समेत 13 भाषाओं में होगी।
आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है: सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु में NEET आरक्षण पर
NEET-UG-2024-registration-start-apply-on-neet-ntaonline-in-here-details
(इनपुट एजेंसी से भी)