breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

कोरोना-महंगाई की मार,ऐसे में इस प्राइवेट स्कूल ने बढ़ाया मासिक-वार्षिक फीस का भार

इतना ही नहीं,इस सत्र के वार्षिक शुल्क के साथ मासिक फीस में भी तकरीबन 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी गई है।

Private-school-increased-monthly-and-annual-fees

गुरुग्राम:कोरोना महामारी(Coronavirus)के कारण वैसे ही अभिभावकों को घर और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाना मुश्किल हो रहा है।

चूंकि लॉकडाउन(Lockdown)के चलते कई लोगों के काम-धंधे चौपट हो गए है।

ऐसे में भले ही राज्य सरकार ने आदेश दिया हो कि अभिभावकों से वार्षिक शुल्क और अन्य फंड न वसूला जाएं

लेकिन दिल्ली से लगते गुरुग्राम(Gurugram) में एक प्राइवेट स्कूल(Private school) ने सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए न सिर्फ मासिक और वार्षिक फीस वसूलना शुरु कर दिया(Private-school-increased-monthly-and-annual-fees)  है बल्कि अन्य फंड भी वसूले जा रहे है।

इतना ही नहीं,इस सत्र के वार्षिक शुल्क के साथ मासिक फीस में भी तकरीबन 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी गई है।

जबकि अभी तक स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन ही चल रही हैं।

इस स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के पिता डॉ देबोज्‍योति धर ने बताया कि उनकी बेटी पहली कक्षा में पढ़ती है।

उसकी मासिक फीस 15000 रुपये थी, जिसमे ट्रांसपोर्ट और खाना भी शामिल होता था।

वहीं वार्षिक फीस 28 हजार रुपये थी।

वर्ष 2020 कोरोनाकाल(Corona period) में स्‍कूल ने फीस कम करके हर महीने 10 हजार रुपये कर दी थी।

इतना ही नहीं वार्षिक फीस 28000 रुपये भी लेना बंद कर दिया था।

 

 

अब 25 फीसदी बढ़ाई स्कूल फीस

Private-school-increased-monthly-and-annual-fees

इस अभिभावक का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई लोगों की नौकरी चली गई है, तो वहीं कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है।

इसके बाद भी स्कूल मैनेजमेंट ने साल 2021 में अप्रैल से 28 हजार की वार्षिक फीस को बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया।

वहीं मासिक फीस 10,070 रुपये से बढ़ाकर 12,700 कर दिया।

उन्होंने बताया कि पहले स्‍कूल हर महीने फीस ले रहा था, लेकिन अब वो क्वार्टरली फीस ले रहा है।

 उनका आरोप है कि स्कूल ने 25 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है।

 

 

Private-school-increased-monthly-and-annual-fees

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button