एजुकेशन न्यूज

छात्रों के समर्थन में आएं सोनू सूद,कोरोनाकाल में NEET और JEE एग्‍जाम टालने की PMO से अपील

सोनू सूद ने ट्वीट करके कहा कि COVID-19 के दौरान नीट-जेईई परीक्षा के आयोजन को अनुचित बताया है...

Share

Sonu Sood requested PMO to postpone NEET-JEE exams 2020

मुंबई:देशभर में कोराना का कहर जारी है और ऐसे में सरकार व सुप्रीम कोर्ट का फरमान है कि नीट और जेईई की परीक्षा 2020 (NEET-JEE exams 2020) सितंबर में ही होनी चाहिए,

इसका विरोध देशभर में न केवल छात्र बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी किया है।

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है इंसानियत की मिसाल कायम करने वाले बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद का।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए कोरोनाकाल में पीएमओ (PMO) से ट्वीट करके मांग की है कि वे छात्रों के जीवन का ख्याल रखते हुए NEET और JEE की परीक्षाएं रद्द करवाएं।

Sonu Sood requested PMO to postpone NEET-JEE exams 2020

सोनू सूद ने ट्वीट करके कहा कि COVID-19 के दौरान नीट-जेईई परीक्षा (NEET-JEE Exams) के आयोजन को अनुचित बताया है।

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोनाकाल में कई प्रवासी मजदूरों को अपने पैसों से न केवल आर्थिक सहायता की है बल्कि उन्हें सुरक्षित घर तक भी पहुंचाया है।

अब सोनू सूद ने देशभर में छात्रों के नीट और जेईई एग्जाम टालने की मुहिम को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा

कि ऐसे खतरनाक माहौल में छात्रों की जान से खिलवाड़ करना ठीक नहीं होगा। इस कारण परीक्षाओं को आगे के लिए टाल दिया जाए।

गौरतलब है कि NEET परीक्षा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को आयोजित की जानी है।

जबकि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली JEE परीक्षा एक सितंबर से लेकर छह सितंबर तक आयोजित होगी।

Sonu Sood requested PMO to postpone NEET-JEE exams 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई (JEE Main) मेन और नीट परीक्षा (NEET Main) के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

हालांकि देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि परीक्षाएं टालना संभव नहीं है। जबकि छात्र और परिजन कोरोनाकाल में उनके जीवन को लेकर चिंतित है।

 

नीट और जेईई परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर सोशल मीडिया पर छात्र की मुहिम

देशभर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए सितंबर में प्रस्तावित परीक्षा को टालने के लिए छात्र सोशल मीडिया (Social Media) पर मुहिम चला रहे हैं।

इन परीक्षाओं को टालने के लिए छात्र अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच में वह परीक्षा केंद्र तक कैसे जाएंगे।

Facebook से लेकर Twitter सहित अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पर हैशटैग चलाए जा रहे हैं।

वहीं चार हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा (NEET Exam) को स्थगित करने की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल भी की थी

Sonu Sood requested PMO to postpone NEET-JEE exams 2020

नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर राजनीति भी तेज

नीट और जेइई परीक्षा को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण के दौरान नीट व जेईई परीक्षा कराने का विरोध किया है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सितंबर में आयोजित हो जा रही जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।

गौरतलब है कि JEE (मेन)-अप्रैल, 2020 और NEET-यूजी परीक्षाएं टालने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका भी दायर की गई है।

वहीं मेडिकल काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करते हुए कहा कि नीट परीक्षा 2020 को और नहीं टाला जा सकता है।

 

Sonu Sood requested PMO to postpone NEET-JEE exams 2020

Radha Kashyap