भारत की जीत में छीपे इन 10 सुविचारों से बदल दे अपनी दुनिया

जीत के जश्न में डूबे युवाओं हताश हो चुकें लोगों के लिए भारतीय टीम की जीत ने ऐसे 10 बड़े मार्गदर्शक विचार रखें है जिनसे कुछ न कुछ सिखने को मिलता है l 

Change Your World With These 10 Good Thoughts Hidden In The Victory Of The Indian Team 

एक जीत इसे सब कुछ बदल जाता है, भारतीय टीम की टी 20 विश्व कप की जीत ने कुछ ऐसा ही किया l

विराट कोहली हो या फिर रोहित शर्मा सूर्या का कैच हो या फिर जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिवम् डूबे  

या फिर राहुल द्रविड़ सभी खिलाडियों सहित सहयोगी स्टाफ ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l 

जीत के जश्न में डूबे युवाओं हताश हो चुकें लोगों के लिए भारतीय टीम की जीत ने ऐसे 10 बड़े मार्गदर्शक विचार रखें है जिनसे कुछ न कुछ सिखने को मिलता है l

T20 WC Final INDvsSA Live- 11 साल बाद वर्ल्डकप का सुखा भारत ने किया खत्म,अफ्रीका को 7 रनों से हराया

चलियें बताते है आज सोशल मीडिया में वायरल 10 सुविचार l 

1. क्लास यानी आपका हुनर आपकी क्षमता वह स्थायी है, कोई आपसे छीन नहीं सकता l  भले ही यह कुछ समय के लिए काम न करे.. सही समय पर वह आपको शिखर तक ले जायेगी – विराट कोहली

(Class is permanent, even if it doesn’t work for a few times.. Peaks at the right time – Virat Kohli )

Change Your World With These 10 Good Thoughts Hidden In The Victory Of The Indian Team

2. “जब कप्तान आगे रहकर नेतृत्व करता है (Leadership) और अगर अगर वह एक-दो बार विफल होता भी है, तो पूरी टीम क्षतिपूर्ति, मुकाबले के लिए एकजुट हो जाती है-रोहित शर्मा

(When a leader leads from the front, and if fails once in a while – entire team comes together to cover up – Rohit Sharma)

Breaking News-WC में विराट जीत के बाद कोहली ने T20 इंटरनेशनल को कहा बाय-बाय

3. जब तक आप यह नहीं सोचते कि यह खत्म हो गया है तब तक यह खत्म नहीं हुआ है-

दक्षिण अफ्रीका को 30 में से 30 रनों की जरूरत के बाद भी भारतीय टीम की एप्रोच, सोच, कप्तान के फैसलों, जुझारू क्षमता, समग्र प्रयास आदि बातों ने बताया कि हार तब होती है, जब आप इसे मानिस रूप से स्वीकार कर लेते हैं l 

(⁠It’s not over till you think it’s over – India team even after SA needed 30 off 30)

Change Your World With These 10 Good Thoughts Hidden In The Victory Of The Indian Team

4. आप सबसे निचले स्तर गर्त  से भी वापसी कर सकते हैं (भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो)-हार्दिक पंड्या

(⁠You can bounce back from the lowest unimaginable lows (even if the entire world is against you) – Hardik Pandya)

5. कड़ी मेहनत और विनम्रता का फल मिलता है – भले ही दशकों तक न मिला हो – राहुल द्रविड़

(Hardwork and Humility pays off – even if it hasn’t for decades – Rahul Dravid)

बड़ी खबर – कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

6. निरंतरता अंततः फल देती है-जसप्रित बुमरा

(⁠Consistency pays off eventually – Jasprit Bumrah)

7. अधिकांश लोगों के जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है जहां से उठना/वापस आना असंभव लगता है.. दृढ़ इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प आपको वापस ले आता है – ऋषभ पंत

(⁠There is a point in life which comes for most people from where getting up/getting back seems impossible.. sheer will and determination gets you back – Rishab Pant)

8. बड़े स्तर पर हार संभव है, वापसी महत्वपूर्ण है..! (टी50 वर्ल्ड कप की हार के बाद भारत की टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतना) 

(⁠Losses at a big stage are possible, important is the comeback – India team after t50 World Cup to winning the t20 World Cup)

Change Your World With These 10 Good Thoughts Hidden In The Victory Of The Indian Team

9. टीम वर्क से ऊपर कुछ भी नहीं है, अंततः प्रत्येक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है – इंडिया टीम (हर किसी ने टूर्नामेंट में किसी न किसी बिंदु पर अपने तरीके से योगदान दिया)

(Nothing is above team work, ultimately every single individuals contribution matters – India Team (everyone contributed in their own way at some point in the tournament)

10. कभी-कभी खेल में सबसे छोटा योगदान भी सबसे बड़ा हो सकता है (जीवन का भी)-सूर्या का कैच

 ⁠(At times the smallest contribution can be the biggest in the game (even of life) – Surya’s catch)

Team India पर BCCI ने की 12500000000 (125 करोड़) पैसों की बारिश… ICC से मिले 20.40 करोड़…

आपका दिन अच्छा हो

Change Your World With These 10 Good Thoughts Hidden In The Victory Of The Indian Team

Have a Lovely Day

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button