breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

बड़ी खबर – कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Cricket News- कल T20-WC में विराट जीत के बाद कोहली सहित रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल को कहा बाय-बाय

After Virat India Captain Rohit Sharma Also Announces-Retirement From-T20-International-Cricket

ब्रिजटाउन (बारबाडोस/नयी दिल्ली) केंसिंगटन ओवल : एक तरफ भारत टी 20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मना रहा है,

तो दूसरी तरफ भारत को विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले एक नहीं दो-दो दिग्गजों ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी l

विराट कोहली के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी l

Breaking News-WC में विराट जीत के बाद कोहली ने T20 इंटरनेशनल को कहा बाय-बाय

गौरतलब है कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने के बाद फाइनल के हीरो/मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास l

यानी अब विराट कोहली भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेलेंगे l इससे अच्छा मौक़ा विराट के लिए नहीं हो सकता था l

पर उन्हें अभी टी20 में भारत के लिए और योगदान देने की जरुरत थी l फैन्स उनके इस फैसलें से काफी दुखी हैl 

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट का यह फैसला काफी चौकाने वाला थाl 

T20 WC Final INDvsSA Live- 11 साल बाद वर्ल्डकप का सुखा भारत ने किया खत्म,अफ्रीका को 7 रनों से हराया

भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया।

हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया।

भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पहला टी 20 विश्व कप जीता था। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।   

कोहली-हार्दिक-सूर्या सहित पूरी टीम ने भारत को दिलाई जीतl 

T20WorldCup-विराट का ठाठ या रोहित का हिट, रिंकू की खुलेगी गाठ क्या दुबे होंगे टीम में फिट,जानें एक नजर में

साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रनों से हरा टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया l

विजय मुकुट हासिल हुआ संघर्षों से गुजरकर, आज जश्न का दिन है। रोहित सेना ने बारबाडोस की धरती पर झंडा गाड़ दिया।

फहरा दिया तिरंगा। 17 साल बाद भारत टी20 विश्व कप में विश्व विजेता बना है।

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले रोमांचक की पराकाष्ठा वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया,

जिसका सपना 140 करोड़ भारतीयों ने दखा था। भारतीय टीम 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

T20 WC Final INDvsSA – भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

उसके बाद से न जाने किसकी नजर लग गई थी, लेकिन इस बार 2023 में टूटे दिलों को फिर जोड़ दिया। वो करिश्मा कर दिया, जिसकी जरूरत थी।

जैसे ही भारत विश्व विजेता बना यहं भारत में आकाश आतिशबाजियों से रंग गया।

After Virat India Captain Rohit Sharma Also Announces-Retirement From-T20-International-Cricket

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button