Trending

JEE-Main Exam Result 2024 में राजस्थान के स्टूडेंट्स का रहा फिर Topper में बोलबाला

जेईई-मेन 2024 के परिणाम-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार रात को जेईई-मेन 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए..l

JEE-Main Exam Result 2024

 नयी दिल्ली (समयधारा) :  हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान कोटा के छात्रों ने जेईई मेन एग्जाम में अपना दबदबा कायम रखा l 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार रात को जेईई-मेन 2024 के परिणाम (JEE-Main Exam Result 2024) जारी कर दिए गएl

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 अंक हासिल किए,

जिनमें से अधिकतम तेलंगाना से थे, महत्वपूर्ण परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे l

14.1 लाख उम्मीदवारों में से, लगभग 96 प्रतिशत उम्मीदवारों ने केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग और वास्तुकला कार्यक्रमों में स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा दी और साथ ही जेईई (एडवांस्ड) की परीक्षा में बैठ सकते हैं l 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) में लगभग 24,000 सीटें हैं l

Bihar Board 10th Result 2024 घोषित-एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, पिछले 6 साल में सबसे अच्छे नतीजे

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं l 

एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है. परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था,

जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था. जेईई-मेन्स पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर,

उम्मीदवारों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है,

जो 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश पाने के लिए वन-स्टॉप परीक्षा है l 

56 टॉपर्स में सामान्य वर्ग से 40, ओबीसी वर्ग से 10 और जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग से छह शामिल हैं l 

इस वर्ष एससी और एसटी वर्ग का कोई भी उम्मीदवार 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने में कामयाब नहीं हुए l 

अधिकारियों के अनुसार, एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है l 

परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने टॉप-5 में जगह बनाईl

UPSC Civil Services 2023 Result-1016 छात्र पास, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

देर रात देखे गए परिणामों में एलन स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया हैl वही टॉप-5 में भी एलन के 3 स्टूडेंट्स ने जगह बनाने में सफल रहेl 

अधिकारी ने आगे कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए 39 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया था l 

पहले से मौजूद नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाती है l गौरतलब है जेईई के रिजल्ट्स में एलन ने सफलता के क्रम को बरकरार रखते हुए बेहतर परिणाम दिए हैं,

जहां 100 पर्सेंटाइल ने 56 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैंl शुरुआती परिणामों में टॉप-5 स्टूडेंट्स शामिल हैंl

इसमें एलन क्लासरूम से बड़ी संख्या में टॉप स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया हैl

जेईई मेन परीक्षा में इस बार 14 लाख 76 हजार 557 ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 14 लाख 15 हजार 110 छात्र परीक्षा में बैठेl

वहीं, परीक्षा के दोनों सेशन में कुल 10 लाख 67 हजार 959 कॉमन छात्र ने परीक्षा दीl यह संख्या जेईई-मेन के इतिहास में अब तक सबसे अधिक हैl

शायरी – जिस दिन तुम्हें परेशान करना छोड़ दू,

ऑल इंडिया रैंक में टॉपर बने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नीलकृष्ण के पिता एक किसान हैl एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्णा ने जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक-01 प्राप्त की हैl

इससे पहले नीलकृष्ण जेईई-मेन जनवरी में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर व परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थेl

परिवार के सामने आर्थिक चुनौतियां के बीच टॉपर बने नीलकृष्ण

बचपन अकोला के नजदीक वाशिन जिले के बेलखेड़ में बिताने वाले नीलकृष्ण कक्षा 4 तक पढ़ने के बाद कक्षा 5 से 10 तक जेसीआई स्कूल कांरजलाड में पढ़ा,

फिर 11वीं में एलन में एडमिशन लियाl नीलकृष्ण ने परिवार के सामने आर्थिक चुनौतियां भी रही हैं,

लेकिन नील का जज्बा कायम और कुछ उनके भाग्य ने उनका साथ दियाl

पिछले तीन साल से एलन क्लासरूम के रेगुलर स्टूडेंट रहे दक्षेश मिश्रा ने जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर व परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक हासिल की हैl

UP Board 10th-12th Result जारी, 10वीं में 89.5, 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, ऐसें करें जल्दी से रिजल्ट चेक

इससे पहले दसवीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हैl उसने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे सेल्फ स्टडी करता थाl

अपना स्टडी प्लान शेयर करते हुए दक्षेश ने बताया कि वह पूरी तरह एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया और मैथ्स व फीजिक्स के सवालों की प्रैक्टिस करता रहा,

क्योंकि इससे कॉन्फिडेंस लेवल मजबूत होता हैl उन्होंने बताया कि लास्ट टाइम में रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण हैl फिलहाल दक्षेश का फोकस जेईई एडवांस्ड पर हैl

जेईई मेन एक्जाम में ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथी स्थान पर आए आदित्य कुमार पिछले दो साल से एलन के रेगुलर स्टूडेंट हैl

आदित्य ने जेईई मेन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल की हैl

रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करने वाले आदित्य खुद के एनालिसिस करने के लिए महत्वपूर्ण बतायाl

सेल्फ स्टडी को टर्निंग प्वाइंटबताते हुए आदित्य ने कहा कि कोशिश रहती थी कि अगले टेस्ट में उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराऊंl

Bihar Board 12th class result 2024 (BSEB)-जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इससे पहले आदित्य ने 10वीं कक्षा 97.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थीl

फिलहाल उनका जेईई एडवांस्ड पर फोकस है, वो IIT मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक कर एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैंl

(इनपुट एजेंसी व एनडीटीवी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button