breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss18 Finale से पहले फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस, रुबीना-एल्विश-काम्या-शालीन में होगी “महाWAR”

बिगबॉस के घर में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस लगने वाली है, जी हाँ इस बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या होने वाला है चलिए जानते है.

Again Press Conference Before BiggBoss18 Finale Rubina-Elvish-Kamya-Shalin At BigBoss House 

मुंबई (समयधारा) : सलमान खान के रियल्टी शो बिग बॉस का फिनाले इस रविवार यानी 19 जनवरी को होना है l

फिनाले से महज दो दिन पहले ही बिग बॉस के मेकर्स किसी भी तरीके से इसकी TRP को बढ़ाने में लगे है l

सूत्रों से पता चला है कि बिगबॉस के घर में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस लगने वाली है l जी हाँ इस बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या होने वाला है चलिए जानते है l 

उल्लेखनीय है कि  बिग बॉस 18 के घर में फिर हो रही है मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस…!

इस बार मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स से नहीं बल्कि उनके सेलेब्रिटी सपोर्टर्स से सवाल पूछने के लिए मीडिया को बुलाया है l 

प्रतियोगियों के सेलिब्रिटी समर्थक कल मीडिया के साथ घर में प्रवेश करेंगे।

Again Press Conference Before BiggBoss18 Finale Rubina-Elvish-Kamya-Shalin At BigBoss House 

 यानी बिग बॉस 18 के घर में मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया प्रतियोगियों के सेलिब्रिटी समर्थकों से सवाल पूछेगा l 

अब जानते है की कौन कौन से फाइनलिस्ट के सेलिब्रिटी समर्थकों के साथ मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस  करेंगे

BiggBoss18 के विनर के नाम का हुआ खुलासा..! इस वजह से पकड़ी गयी चोरी..!!

BiggBoss18: ये कैसा इंसाफ.? आखिर बाथरूम-कंबल वाकिये के लिए चूम ही क्यों जिम्मेदार..? करण क्यों नहीं..?

 

  • रजत दलाल के लिए एल्विश यादव 
  • विवियन डीसेना के लिए रूबीना दिलैक
  • करणवीर मेहरा के लिए काम्या पंजाबी 
  • ईशा के लिए शालीन भनोट

 वही मजेदार बात यह है की कोई भी घर वाला यानी प्रतियोगी इन सेलिब्रिटीज के साथ मौजूद नहीं होगा,

Opinion बिगबॉस-18 प्रेस कॉन्फ्रेंस “PR का खेल-घरवालों की लगी रेल” क्यों नहीं बिगबॉस से किये सवाल..?

मीडिया हर एक फाइनलिस्ट के सेलिब्रिटी समर्थकों से सवाल करेगा।

वही ताजा प्रोमो की बात की जाए तो सबसे पहले अविनाश मिश्रा की जर्नी वीडियो दिखाया जाएगा l 

 घर के अंदर पंखे मौजूद हैं, गार्डन एरिया में भव्य सेटअप की व्यवस्था की गई है।

Again Press Conference Before BiggBoss18 Finale Rubina-Elvish-Kamya-Shalin At BigBoss House 

इससे पहले, 

Opinion बिगबॉस-18 प्रेस कॉन्फ्रेंस “PR का खेल-घरवालों की लगी रेल” क्यों नहीं बिगबॉस से किये सवाल..?

BiggBoss18: ये कैसा इंसाफ.? आखिर बाथरूम-कंबल वाकिये के लिए चूम ही क्यों जिम्मेदार..? करण क्यों नहीं..?

BiggBoss18: ये कैसा इंसाफ.? आखिर बाथरूम-कंबल वाकिये के लिए चूम ही क्यों जिम्मेदार..? करण क्यों नहीं..?

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button