breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन

BiggBoss 17 Nomination-मास्टर माइंड सहित 8 सदस्य हुए है नॉमिनेट…

बिगबॉस 17 नॉमिनेशन के जद में 1-2  नहीं पुरे 8 सदस्य आये है l यानी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए है l 

BiggBoss-17 Nomination 8-Members Including Master Mind Nominated

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस 17 के  घर में आज नॉमिनेशन का भूचाल आने वाला है l

जिसकी जद में 1-2  नहीं पुरे 8 सदस्य आये है l यानी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए है l 

बिग बॉस 17 के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी हो गया है, जिसका प्रोमो सामने आया।

इस टास्क में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और नील भट्ट के बीच भयंकर झगड़ा हुआ।

IPL Retention 2024-जानें सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL Retention 2024-जानें सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बातें कीं। दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है,

जिसमें मेकर्स ने घर के गार्डन को हाईवे के रूप में बदल दिया है। इस टास्क में पहले विक्की जैन सीधा नील भट्ट (Neil Bhatt) को नॉमिनेट करते हैं।

▶️ Watch this reel
https://fb.watch/oAdCoMgvaK/?mibextid=zLoPMf

इस दौरान दोनों के बीच बिल्कुल भी बहस नहीं होती। इसके बाद नील भट्ट की बारी आती है और वह अंकिता लोखंडे को नॉमिनेशन में डाल देते हैं।

इस पर अंकिता बोलती हैं, ‘मुझे लगता है कि आप बहुत ज्यादा सेफ प्ले कर रहे हैं। आपको किसी और को नॉमिनेट करने की जरूरत है।’

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का 93साल की उम्र में निधन

BiggBoss-17 Nomination 8-Members including Master Mind nominated

इस पर नील भट्ट अंकिता को कहते हैं, ‘आप कितना फेक हैं, वो सबको पता है। ये खोखलापन अपने पास रखे। मुझे मत बताओ।’

इसके बाद अंकिता नील भट्ट को बोलती हैं कि तू पूरे दिन अब पोक होगा। इस पर नील बोलते हैं,

▶️ Watch this reel
https://fb.watch/oAdEIbKUTv/?mibextid=zLoPMf

‘आपको पोक करने है, चाकू, खंजर जो मारना है, वो करो।’ दोनों के बीच ये बहस यहीं खत्म नहीं होती।

नील की बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं, तो नील भी तेज चिल्ला पड़ते हैं। 

इस बार के सीजन में पहले टास्क को अहमियत नहीं दी गई थी, लेकिन अब शो में धीरे-धीरे टास्क होने शुरू हो गए हैं।

BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन नहीं इविक्शन..!! मिर्ची वाला लगेगा तीखा तड़का

BiggBoss-17 Nomination 8-Members including Master Mind nominated

इस हफ्ते पहले ओरी की पार्टी के नाम पर घरवालों को एक टास्क दिया गया था।

बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और नील भट्ट की बॉन्डिंग शुरुआती दिनों में काफी अच्छी देखने के लिए मिली थी।

नील अपने शांत स्वभाव की वजह से अंकिता को पसंद थे। वह विक्की के सामने भी नील की तारीफ कर चुकी हैं,

लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्त खत्म हो गई। ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन की लड़ाई के वजह से अंकिता लोखंडे और नील भट्ट की बहसबाजी भी काफी बार हो चुकी है।

▶️ Watch this reel
https://fb.watch/oAdG4F9l2L/?mibextid=zLoPMf

आएये अब जान लेते है घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन से 8 सदस्य नॉमिनेट हुए है l

  1. रिंकू धवन ( #RinkuDhawan )
  2. विक्की जैन ( #VickyJain ) 
  3. खानजादी ( #KhanZaadi )
  4. अंकिता लोखंडे ( #Ankita Lokhande ) 
  5. नील भट्ट ( #NeilBhatt )
  6. मन्नारा चोपड़ा ( #MannaraChopra )
  7. अनुराग डोभाल (#AnuragDobhal)
  8. अरुण शेट्टी ( #ArunShettey )

Highlights INDvsAUS 2nd T20-यशस्वी का यश प्रसिद्ध-बिश्नोई का वार,ऑस्ट्रेलिया की एक और हार

BiggBoss-17 Nomination 8-Members including Master Mind nominated

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button