SaifAliKhan पर चाकू से 6 वार, खतरे से बाहर, ICU में शिफ्ट, आरोपी की शिनाख्त-जाने सब कुछ
इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए, मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई हैं.
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा) : सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर दो सर्जरी के बाद ICU में किया गया शिफ्ट l
उल्लेखनीय है कि #बॉलीवुड (#Bollywood)एक्टर (#actor) #सैफ_अली_खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला (#SaifAliKhan #Attacked) कर दियाl
इस हमले में वह बुरी तरह घायल (#Injured) हो गए, मुंबई (#Mumbai) के लीलावती अस्पताल (#LilavatiHospital) में उनकी दो सर्जरी की गई हैं l
अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं l मुंबई पुलिस (#MumbaiPolice) इस मामले की जांच में जुटी हुई है l
सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था l
पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया l
ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर बाहर से कोई नहीं घुसा तो हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद हो सकता है l
एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है, पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है l
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
सैफ अली खान हमला मामले में चल रही पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं l उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है l
मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
Breaking-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती l
Bollywood के खान में से एक सुपरस्टार सैफ अली खान पर रात करीब दो बजे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया l
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला (Saif Ali Khan Attacked) हुआ हैl
मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दियाl
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
रात को करीब 2 बजे सैफ अली खान पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गएl
उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया हैlबांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही हैl हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहींl
पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई हैl सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गयाl
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
samaydharalcom पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के घर के बाहर भी लोरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने गोलीबारी की थी l
अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानें
अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई
DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा
DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए
चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है
सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया
उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है
सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई
मुंबई पुलिस सैफ अली खान के घर पर मौजूद है l
Bollywood Actor Saif-Ali-Khan Health Updates In Hindi
वही लोरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी l मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दे रखी है l
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l