एक्ट्रेस सायरा बानो की हालत बिगड़ी, हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती
सायरा बानो उम्र में दिलीप कुमार से 21 साल छोटी है लेकिन दोनों के रिश्ते की तारतम्यता ने उम्र के फासले को कभी महसूस ही नहीं होने दिया। दोनों हमेशा से एक-दूसरे के लिए उपलब्ध रहे।
Actress-Saira-Banu-admitted-in-ICU
नई दिल्ली:हिंदी सिनेमा की गुजरे जमाने की अभिनेत्री और अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो(Saira-Banu)की हालत बिगड़ गई है।
बिगड़ी हालत के चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू(ICU)में भर्ती कराया (Actress-Saira-Banu-admitted-in-ICU)गया है।
सायरा बानो के पति और अभिनेता दिलीप कुमार का अभी कुछ महीने पहले ही निधन (Dilip Kumar passes away)हुआ है।
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस सायरा बानो पिछले तीन दिन से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है।
उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद आईसीयू के वार्ड में शिफ्ट किया(Actress-Saira-Banu-admitted-in-ICU) गया है।
77 वर्षीय सायरो बानो(Saira Banu health)की हेल्थ में गिरावट आ गई है। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार,फिलहाल सायरा बानो की हालत स्टेबल है। हालांकि डॉक्टर्स लगातार उनकी सेहत पर निगरानी रखे हुए है।
दिलीप कुमार के निधन से आहत और सायरा बानो के फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे है।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें भी हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
महान अभिनेता दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती,सांस लेने में तकलीफ
आपको बता दें कि सायरा बानो (Saira Banu) के पति और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार(Dilip Kumar) का निधन बीती 7 जुलाई हो हुआ था।
उनका निधन 98 वर्ष में हुआ।
सायरा बानो उम्र में दिलीप कुमार से 21 साल छोटी है लेकिन दोनों के रिश्ते की तारतम्यता ने उम्र के फासले को कभी महसूस ही नहीं होने दिया। दोनों हमेशा से एक-दूसरे के लिए उपलब्ध रहे।
अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।
दिलीप कुमार के निधन पर जानियें PM मोदी,अमिताभ, राहुल गाँधी सहित किसने क्या कहा
सायरा बानो ने वर्ष 1961 में आई फिल्म ‘जंगली’ से डेब्यू किया था।
उन्होंने पड़ोसन, पूरब और पश्चिम, शादी, ज्वार भाटा, झुक गया आसमान, बैराग, हेरा फेरी, गोपी, आई मिलन की बेला और आखिरी दांव सरीखी फिल्मों में अभिनय किया है।