Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding reception:रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में सितारों का मेला,देखें यहां
मेहमानों के आने के साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का रिसेप्शन शनिवार रात 9 बजे शुरू हुआ।
Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party-photos-viral
नई दिल्ली:B Town के सबसे हॉट कपल और हालिया शादीशुदा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पार्टी(Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party) में सितारों का मेला सजा है।
जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)ने 14 अप्रैल को शादी(Alia-Ranbir ki shadi)केवल अपने परिजनों और नजदीकी दोस्तों के साथ बहुत ही निजी तरीके से की,तो वहीं दोनों की शादी की रिसेप्शन पार्टी में तकरीबन पूरा बॉलिवुड दिखाई दिया।
शाहरुख खान,गौर खान, आमिर खान(Aamir Khan),मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, सरीखे बॉलिवुड स्टार्स ने रणबीर-आलिया के वेडिंग रिसेप्शन में धूम मचा(Shahrukh Khan-Aamir Khan all celebs enjoying)दी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के रिसेप्शन पार्टी की फोटोज अब तेजी से वायरल हो रही(Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party-photos-viral) है।
रणबीर-आलिया ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक शिमर आउटफिट्स की थीम रखी थी। चूंकि ज्यादातर सिलेब्स ब्लैक शिमर ड्रेसेज में दिख रहे है।
मेहमानों के आने के साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का रिसेप्शन शनिवार रात 9 बजे शुरू हुआ।
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई फोटोज से ऐसा लग रहा है कि पार्टी ब्लैक शिमर ड्रेसेज और पर्पल थीम वाली थी।
View this post on Instagram
नवविवाहित जोड़े एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग रिसेप्शन में शनिवार रात को उनके परिवार, फ्रेंड्स और कई बॉलिवुड हस्तियों ने शिरकत की।
मेहमानों में सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहनी, करिश्मा कपूर, आधार जैन और अरमान जैन सरीखे परिवार के सदस्य और शाहरुख खान(Shahrukh Khan), श्वेता बच्चन, गौरी खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अयान मुखर्जी, करण जौहर, बॉलीवुड के प्रमुख सेलेब्स में शामिल थे, जोकि इस पार्टी का हिस्सा थे।
View this post on Instagram
ज्यादातर सेलेब्स काले कपड़े पहने हुए थे।
View this post on Instagram
खुद रणबीर कपूर ने ब्लैक थ्री पीस पहना है तो वहीं आलिया भट्ट ने सिल्वर शिमर ड्रेस कैरी किया है।
आप भी देखें आलिया रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन की वायरल(Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party-photos-viral)फोटोज।
View this post on Instagram
शाहरुख खान की कार पार्टी वेन्यू में घुसती नजर आई। हालांकि, एक्टर की कोई झलक न देते हुए एक काले कपड़े ने पीछे की सीट को पूरी तरह से ढँक दिया।
सोशल मीडिया पर वैसे तो पार्टी में जाते हुए सितारों की कई फोटोज सामने आई हैं, लेकिन आलिया और रणबीर का दीदार बहुत ही कम लोगों को हो पाया।
ऐसे में हम आपके लिए रिसेप्शन पार्टी की एक अनदेखी फोटो लेकर आए हैं, जिसमें आलिया-रणबीर के साथ, आमिर खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी नजर आ रही(Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party-photos-viral) हैं।
ये सभी ब्लैक कलर की आउटफिट में हैं। वहीं करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे रणबीर और आलिया के साथ नजर आ रही हैं।
इस दौरान आलिया को सिल्वर कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है और उनके हाथ में वाइन की ग्लास भी है।
वायरल फोटोज में दिख रहा है कि शकुन बत्रा, रोहित धवन और उनकी पत्नी जान्हवी, लव रंजन और उनकी पत्नी अलीशा वैद, आदित्य रॉय कपूर, आकांक्षा रंजन कपूर, आदित्य सील, जूनो चोपड़ा, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती बॉलीवुड से पार्टी में पहुंचे ।
View this post on Instagram
नीतू, रिद्धिमा, भरत झिलमिलाते ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस पहने हुए थे। रणबीर की चचेरी बहन नताशा नंदा ने ब्लैक और पर्पल सीक्विन्ड आउटफिट चुना था।
View this post on Instagram
जहां सोनी एक काले रंग की पश्चिमी पोशाक में थी, वहीं शाहीन भट्ट ने एक सुनहरे रंग की ड्रेस पहनी थी।
Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-wedding-reception-party-photos-viral