
amitabh-bachchan-gets-injured-during-shooting health-updates-of-bachchan
मुंबई (समयधारा) : देश ही नहीं समस्त विश्व के सबसे चेहते बॉलीवुड के शहंशाह बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ फिर हादसा हो गयाl
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के (Project K)’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।
दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। अमिताभ फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
देखें #ZeeCineAwards2023 के विजेताओं की पूरी सूची
वह बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। बॉलीवुड मेगास्टार ने बताया कि एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आई है।
एक्शन सीन करते हुए अमिताभ को चोट लगी। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई है।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रिब (पसली) में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है।
amitabh-bachchan-gets-injured-during-shooting health-updates-of-bachchan
काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं।
Bollywood एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाएं रेप के आरोप,रोते हुए शेयर किया ये Video
Bollywood एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाएं रेप के आरोप,रोते हुए शेयर किया ये Video
ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। अभिनेता ने बताया कि वह एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए। दाहिने पसली में मांसपेशियों में चोट लग गई।
उन्होंने कहा कि शूटिंग को रद्द करना पड़ा, क्योंकि चोट से उबरने में उन्हें कई हफ्ते लगेंगे।
चोट के बाद, अमिताभ ने एक डॉक्टर से सलाह ली और हैदराबाद के AIG अस्पताल में सीटी स्कैन कराया और घर वापस चले गए।
डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, क्योंकि चोट को ठीक होने में कम से कम कुछ हफ्ते लगेंगे। सुपरस्टार ने स्वीकार किया, सांस लेने और हिलने-डुलने में दर्द हो रहा है।
amitabh-bachchan-gets-injured-during-shooting health-updates-of-bachchan
अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ज्यादातर बेड रेस्ट पर हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आज शाम जलसा के बाहर फैंस से मिलना मुश्किल होगा।
उन्होंने फैंस को सलाह दी कि वे उनके बंगले पर न आएं। हर रविवार को अमिताभ बच्चन के जलसा पर फैंस की भीड़ उमड़ती है,
जहां सुपरस्टार अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि बाकी सब ठीक है। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है।
इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।
(इनपुट एजेंसी से भी)
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।






