breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Drug case-अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए NCB ने सोमवार को फिर बुलाया

शुक्रवार जब अनन्या पांडे एनसीबी की पूछताछ का हिस्सा बनी तो सूत्रों से पता चला है कि एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई है और अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए सोमवार फिर से बुलाया गया है।

Ananya-Panday-questioned-by-NCB-again-on-Monday-in-Mumbai-Cruise Drug-case

मुंबई:मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस(Mumbai-Cruise Drug-case)में आर्यन खान(Aryan Khan)की गिरफ्तारी के बाद सामने आई व्हाट्सएप चैट से बॉलिवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे(Ananya Panday) की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है।

अनन्या पांडे को एनसीबी(NCB) लगातार दो दिन से पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रही है।

Aryan Khan 20 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Ananya-Panday-questioned-by-NCB-again-on-Monday-in-Mumbai-Cruise Drug-case

इसी कड़ी में आज,शुक्रवार जब अनन्या पांडे(Ananya Panday)एनसीबी की पूछताछ का हिस्सा बनी तो सूत्रों से पता चला है कि एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई है और अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए सोमवार फिर से बुलाया गया है।

आपको बता दें कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ अनन्या पांडे की दो साल पुरानी व्हाट्सएप चैट(whatsapp chat)में अनन्या का नाम आने से एनसीबी उनके ऊपर भी अपना शिकंजा कस रही है।

हालांकि सूत्रों से पता चला है कि NCB ने उन्हें फिलहाल आरोपी नहीं माना है लेकिन फिर भी निरंतर अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया जा रहा है।

Aryan Khan की जमानत पर बुधवार सुनवाई,NCB दाखिल करें अपना जवाब:कोर्ट

Ananya-Panday-questioned-by-NCB-again-on-Monday-in-Mumbai-Cruise Drug-case

दरअसल NCB अनन्या पांडे से ड्रग्स से जुड़ी बातों की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, अनन्या और आर्यन खान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स का जिक्र किया गया था।

NCB मामले की तह तक जाना चाहती है। इसीलिए अनन्या पांडे से लगातार दूसरी बार पूछताछ हुई।

गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ आईं थीं।

तकरीबन 4 घन्टे चली पूछताछ के दौरान पिता चंकी पांडे दफ़्तर में सोफे पर बैठे रहे और बेटी अनन्या से खुद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने पूछताछ की।

जांच अधिकारी विश्व विजय सिंह भी पूछताछ के दौरान मौजूद रहे।

Breaking News : शाहरुख खान के सुपुत्र आर्यन गिरफ्तार, 1 दिन की NCB की कस्टडी में

सूत्रों के अनुसार, अनन्या पांडे ने खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया है, लेकिन NCB अनन्या के जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उन्हें सोमवार को फिर से बुलाया है।

Ananya-Panday-questioned-by-NCB-again-on-Monday-in-Mumbai-Cruise Drug-case

इस बीच एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक(Nawab Malik) और समीर वानखेड़े(SameerWankhede) के बीच जारी जुबानी जंग में वानखेड़े को एमएनएस(MNS) और बीजेपी (BJP) का साथ मिला है।

उधर नवाब मलिक ने फिर से धमकी मिलने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, नवाब मलिक के दफ्तर में सुबह साढ़े सात बजे एक फोन आया।

फोन करने वाले ने बताया कि वो राजस्थान से बोल रहा है। वानखेडे के खिलाफ बोलना बंद करो नहीं तो ठीक नहीं होगा।

Ananya-Panday-questioned-by-NCB-again-on-Monday-in-Mumbai-Cruise Drug-case

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button