![confirm bb14 finale top3 finalist biggboss14 top 3 contestant, Exclusive BB14 : Top 3 में है यह तीन फाइनलिस्ट, नाम जान कर हैरान रह जायेंगे आप](/wp-content/uploads/2020/12/bigg-boss-14-aly-goni-nikki-tamboli-re-entered-along-with-rakhi-sawant-in-the-bb-house-3_optimized.jpg)
Bigg Boss 14: Aly Goni-Nikki Tamboli re-entered along with Rakhi Sawant in the bb house
बिग बॉस14 (Bigg Boss14) ने इस बार अपना टैग- अब सीन पलटेगा को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले रखा है।तभी तो शो को हिट करने के लिए BB मेकर्स एक से बढ़कर एक तड़के लगा रहे है।
एक ओर जहां पुराने सीजन के चेहरों को नए कंटेस्टेंट्स बनाकर बिग बॉस14(Bigg Boss14) में भेजा गया तो वहीं अब बिग बॉस14 से बाहर हुए मजबूत कंटेस्टेंट्स को शो में वापस बुला लिया गया है।
जी हां, हम बात कर रहे है एली गोनी (Aly Goni) और निक्की तंबोली( Nikki Tamboli)की। बिग बॉस14 में फिर से एक बार एली गोनी और निक्की तंबोली एंट्री ले रहे (Aly Goni-Nikki Tamboli re-entered)है।
इस बार उनके साथ राखी सांवत भी बिग बॉस14 के घर में धमाकेदार एंट्री (Rakhi Sawant enter in the bb house) लेंगी।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)भी बिग बॉस के घर में वापस एंट्री करने वाले है,लेकिन फिलहाल राहुल की एंट्री की कंफर्मेशन हमें नहीं मिली है।
लेकिन इतना कंफर्म है कि एली गोनी (Aly Goni) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने वापस बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 14(Bigg Boss14) का एक मिनी फिनाले हुआ था,जिसमें कम वोटों के चलते निक्की तंबोली को बाहर कर दिया गया था और राहुल वैद्य ने खुद शो को छोड़ दिया था।
मेकर्स ने इन स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स को बाहर करके न केवल फैंस को तगड़ा झटका दिया बल्कि फिर से एली गोनी और निक्की तंबोली को शो में वापस लाकर चैलेंजर्स और फाइनलिस्ट के लिए वापस सीन पलट दिया।
सोशल मीडिया पर लगातार निक्की तंबोली(Nikki Tamboli),एली गोनी और राहुल वैद्य को शो में वापस लाने की मुहिम चलाई जा रही थी और अब फैंस की मुहिम रंग लाई
और बिग बॉस14 के घर में एक बार फिर से एली गोनी और निक्की तंबोली की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है।साथ ही एंटरटेनमेंट पैकेज राखी सावंत भी अब घर में एंट्री ले चुकी है।
फिलहाल आप हमें बताएं कि क्या आप राहुल वैद्य को भी बिग बॉस14 में वापस देखना चाहते है?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। मनोरंजन और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ
Bigg Boss 14: Aly Goni-Nikki Tamboli re-entered along with Rakhi Sawant in the bb house