Birthday special: 34 की हुई आज कंगना रनौत,बॉयफ्रेंड को पिलाया था गंदा खून!
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 23 मार्च, 1987 को पैदा हुई थी...
Birthday special-Happy Birthday Kangana Ranaut
मुंबई:आज,23 मार्च 2021,मंगलवार को बॉलिवुड की ‘पंगा’ और ‘क्वीन’ कंगना रनौत अपना 34वां जन्मदिन(Kangana Ranaut birthday) मना रही है।
जी हां,आज कंगना रनौत का जन्मदिन है। कंगना को फैंस की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं मिल(Happy Birthday Kangana Ranaut) रही है।
इसे संयोग ही कहेंगे कि कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को आज अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही बर्थडे गिफ्ट राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में मिल गया है।
बीते दिन 22 मार्च 2021,सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान हुआ। जिसमें कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए प्रदान किया गया है।
इसलिए आज कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका बन गया है।
एक ओर उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है तो दूसरी ओर यह विवादास्पद अभिनेत्री आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत बॉलिवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो हमेशा विवादों में ही रहती है। उनके विवादों की एक लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है।
इस कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस का निजी जीवन भी खासा विवादास्पद और हैरतअंगेज भरा रहा है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 23 मार्च, 1987 को पैदा हुई थी।
कंगना ने बॉलिवुड(Bollywood) में न केवल अपने दम पर अपनी पहचान बनाई बल्कि पहचान बनने के बाद एक से बढ़कर एक नामचीन बॉलिवुड एक्टर,डायरेक्टर और एक्ट्रेसेज के साथ बड़े-बड़े पंगे भी लिए। इसलिए कंगना रनौत को ‘पंगा’ ‘क्वीन’ कहना गलत नहीं होगा।
आज कंगना रनौत(Kangana Ranaut)के जन्मदिन पर जानते है उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ हैरतअंगेज सीक्रेट:
Birthday special-Happy Birthday Kangana Ranaut:
कंगना रनौत शेखर सुमन के बेटे अध्य्यन सुमन के साथ अपने करियर के शुरुआती दिनों में रिलेशनशिप में थी।
हालांकि कहा जाता है कि उनके संबंध अपने अंकल आदित्य पंचौली के साथ भी थे।
इंडस्ट्री में इन सब बातों के चलते शेखर सुमन नहीं चाहते थे कि उनके बेटे अध्ययन सुमन कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर भी दोनो के बीच प्यार परवान चढ़ता गया।
वर्ष 2009 में आई फिल्म ‘राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
लेकिन जैसाकि बॉलिवुड इंडस्ट्री में होता आया है। इनका रिश्ते में भी जल्द ही खट्टास आ गई और कंगना रनौत व अध्ययन सुमन का ब्रेकअप हो गया।
बेक्रअप के बाद कंगना के बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन(Kangana Ranaut boy friend Adhyayan Suman) ने कंगना पर एक से बढ़कर एक सनसनीखेज आरोप लगाएं।
अपने एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कहा था कि कंगना रनौत के साथ जब वह रिलेशनशिप में थे तो कंगना उन्हें न केवल गंदी-गंदी गालियां देती थी बल्कि वह इनपर ब्लैक मैजिक भी करती थी।
अध्ययन सुमन ने बताया कि ‘कंगना रनौत ने एक दिन मुझे एक ज्योतिष से मिलवाया,जिसने मुझे कहा कि मेरा समय ठीक नहीं चल रहा।
इसलिए मुझे कोई पूजा करनी होगी जोकि आधी रात को करनी होगी। इसके बाद कंगना रनौत ने मुझे 12बजे अपने घर बुलाया।
उसके गेस्ट हाउस में हर चीज काले कपड़ो से ढ़की थी,यहां तक की भगवान की मूर्तियां भी काले कपड़ों से ढ़की थी।
उस ज्योतिष ने मुझे कुछ मंत्रों को पढ़ने को कहा। फिर रात में 12 बजे एक पूजा शमशान घाट जाकर करने को कहा,जिसमें कुछ चीजें मुझे शमशान में फेंकनी थी।
इतना ही नहीं, उस ज्योतिष ने कंगना को पिशाचिनी भी बोला था।‘
इसके बाद अध्ययन सुमन ने बताया कि उस पंडित ने मुझसे कुछ सवाल पूछे थे जिसमें उसने पूछा कि क्या वो तुम्हारे लिए खाना बनाती है?
मैनें कहा-हां,तो उसने कहा कि वो(कंगना रनौत) काला जादू करने के लिए तुम्हारे खाने में अपना गंदा खून मिलाती है।
उस वक्त मैं कंगना के प्यार में पागल था इसलिए उसके खिलाफ किसी के भी मुंह से कुछ नहीं सुनता था। फिर चाहे वो मुझे कितनी ही गालियां दें या यातना दें।
इतना ही नहीं, मैं शराब की बोटल मरीन ड्राइव पर ले जाकर पूरी रात शराब के नशे में धूत होकर रोता रहता था।
बेटे अध्ययन सुमन के आरोपों पर उनके पिता शेखर सुमन ने भी सहमति की मुहर लगाते हुए कहा था कि उन्हें(शेखर समुन) और उनकी पत्नी(अध्ययन सुमन की मां) अलका को अध्ययन की ड्रॉअर में कुछ सुपारी और कुछ सिक्के मिले थे।
जब पंडित से पूछा गया कि ये क्या चीजें है तो उन्होंने बताया कि यह सब चीजें वशीकरण के लिए इस्तेमाल की जाती है।
अध्ययन सुमन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह सब बातें कितनी सच है लेकिन इतना सच है कि जब मैं कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में था तो उसके लिए पूरी तरह पागल हो गया था।
वो जो बोलती,मैं करता जाता और जितना मुझे इंसल्ट करती मैं कुछ नहीं कहता।
कंगना रनौत का बॉलिवुड के सुपर स्टार रितिक रोशन(Hrithik Roshan) के साथ भी काफी विवाद रहा है। बी टाउन में खबर रही है कि कंगना रनौत रितिक रोशन पर पूरी तरह फिदा थी
और हर हाल में उन्हें पाना चाहती थी,जबकि कंगना ने हमेशा आरोप लगाएं है कि रितिक रोशन कंगना रनौत से प्यार करते थे और उन्हें इस्तेमाल करके छोड़ दिया है।
इस मुद्दे पर भी कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने अपनी राय रखते हुए बताया था कि मेरे साथ रिलेशन के दौरान ही कंगना रितिक के प्रति आकर्षित होने लगी थी।
कंगना रनौत जो ईमेल का गेम खेल रही है और रितिक रोशन पर जो आरोप लगा रही है। वे सरासर बेबुनियाद है। चूंकि मैं उसके साथ रिलेशन में रह चुका है वो इनोसेंट बिल्कुल नहीं है।
कंगना रनौत भले ही बीते पांच सालों से बॉलिवुड में कोई हिट नहीं दे सकी लेकिन सुर्खियों में बने रहना उन्हें बखूबी आता है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)केस में भी महाराष्ट्र की उद्व ठाकरे सरकार पर कंगना ने गंभीर आरोप लगाएं थे।
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील ने उस मुद्दे पर खुद कंगना को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा था कि वह सुशांत की मौत में अपना स्टारडम ढूंढ़ रही है और सुर्खियों मे बने रहने के लिए सब कर रही है।
Birthday special-Happy Birthday Kangana Ranaut