
bollywood breaking news katrina kaif to get married soon with vicky kaushal source social media
मुंबई (समयधारा) : कटरीना कैफ की जल्द होगी शादी (Katrina Kaif to get married soon)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया l
प्रियंका चोपड़ा दीपिका पादुकोण आदि चर्चित अभिनेत्रियों के शादी के बंधन में बंधने के बाद
एक और खूबसूरत अदाकार कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है l
भारत की सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बॉलीवुड की सुपरस्टार कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बीते दिन अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
ब्यूटीफुल हीरोइन कटरीना कैफ बीते काफी दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में बनी हुई हैं।
कटरीना कैफ ने अपने बर्थडे के दिन स्विमिंग पूल में खड़े हुए रेड कलर की मोनोकिनी में बेहद हॉट फोटो भी शेयर की।
Bollywood Corona :कैटरीना कैफ भी हुई कोरोना से संक्रमित
bollywood breaking news katrina kaif to get married soon with vicky kaushal source social media
इस फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने अपने सभी को जन्मदिन के दिन इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद भी कहा।
कटरीना कैफ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘जन्मदिन पर हमेशा इतना प्यार देने के लिए आप भी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’
जहां एक तरफ कटरीना कैफ के बर्थडे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें बर्थडे विश किया।
वहीं कटरीना कैफ के फैशन डिजाइनर ऐश्ले रेबेलो (Ashley Rebello) ने एक्ट्रेस को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
शादी के बंधन में बंधी Yami Gautam, उरी के डायरेक्टर Aditya Dhar संग लिए सात फेरे
शादी के बंधन में बंधी Yami Gautam, उरी के डायरेक्टर Aditya Dhar संग लिए सात फेरे
ऐश्ले रेबेलो ने कटरीना कैफ को बर्थडे विश करते हुए बेहद खूबसूरत शेयर की।
इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्ले रेबेलो ने कटरीना कैफ को जल्द दुल्हन बनने के संकेत दे दिए हैं।
कटरीना कैफ इस फोटो में व्हाइट वेडिंग गाउन कैरी किए हुए नजर आ रही हैं।
bollywood breaking news katrina kaif to get married soon with vicky kaushal source social media
फोटो पोस्ट करते हुए ऐश्ले ने कैप्शन दिया, ‘हैप्पी बर्थडे कटरीना कैफ…ये जल्द ही असलियत में भी हो सकता है।
ऐश्ले रेबेलो के इस कमेंट के बाद से फैंस ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि इस कपल ने अभी तक पब्लिक में अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को ऑफिशियल नहीं किया है।
फैंस भी इस कपल को एक होता देखने के लिए आंखें बिछाए बैठे हुए हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को कई बार एक साथ भी स्पॉट किया है।
उजड़ेगा Amitabh Bachchan का घर ‘प्रतीक्षा’, BMC ने शुरू की ढहाने की तैयारी!