![Bollywood News in hindi Drugs were recovered during NCB raid at actor Armaan Kohli's now in custody, बड़ी खबर : बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली ड्रग केस में पूछताछ के लिए हिरासत में](/wp-content/uploads/2021/08/ARMAN-KOHLI.webp)
Bollywood News in hindi Drugs were recovered during NCB raid at actor Armaan Kohli’s now in custody
मुंबई (समयधारा) : एनसीबी ने एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड डाली है।
ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी थी,जिसके बाद वो अरमान कोहली के घर जांच करने के लिए पहुंची थी।
अरमान कोहली के घर पर रेड डालने के बाद एनसीबी उन्हें अपने साथ ले गई है।
अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…
अरमान कोहली के घर से सामने आई वीडियो में एक्टर एनसीबी की टीम के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
Narcotics Control Bureau (NCB) says it is conducting a raid on the residence of actor Armaan Kohli in Mumbai
(File photo) pic.twitter.com/MtdwsXL7VY
— ANI (@ANI) August 28, 2021
अरमान कोहली को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा या फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है, यह साफ नहीं है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों का कहना है कि टीम ऐक्टर अरमान कोहली के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है।
वहीं, बताया जा रहा है कि एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन के आरोप में अरमान कोहली के घर पर ये छापेमारी हुई है।
दरअसल, शुक्रवार की रात पकड़े गए एक ड्रग पेडलर से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई।
#UPDATE | Drugs were recovered during the NCB raid at actor Armaan Kohli's residence in Mumbai. The actor will now be questioned in the agency's office: NCB pic.twitter.com/6adAQv2ZX2
— ANI (@ANI) August 28, 2021
एनसीबी को पिछले कुछ दिनों से मुंबई में ड्रग्स को लेकर बड़ी जानकारी मिली थीं।
Bollywood News in hindi Drugs were recovered during NCB raid at actor Armaan Kohli’s now in custody
जिसके चलते एनसीबी ने रोलिंग थंडर नाम का एक ऑपरेशन शुरू किया।
Sunday Thoughts-कितने अजीब होते है लोग, गलत होने पर माफ़ी नहीं मांगते
इसी ऑपरेशन के तहत अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
#UPDATE | Following a raid, NCB team takes actor Armaan Kohli to its office from his residence in Mumbai
— ANI (@ANI) August 28, 2021
बॉलिवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद
शुरू हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की जांच कई ऐक्टर्स को अपने शिकंजे में ले चुकी है।
अब शनिवार को एनसीबी ने ऐक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर छापेमारी की है।
इसके साथ ही उनसे पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेकर अपने ऑफिस लेकर गई है।