बॉलिवुड-हॉलिवुड

Breaking News : राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड

राज कुंद्रा के साथ एक्टर गहना वशिष्ठ भानु ठाकुर और अन्य 9 लोग भी गिरफ्तार

Share

Breaking News : raj kundra in police remand till 23 july

मुंबई (समयधारा) Breaking News : राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड l 

मुंबई की किला कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा l 

इससे पहले, Porn Film Case में एक नया अपडेट आया है l

दरअसल पुलिस ने न सिर्फ राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है बल्कि इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनमें रोवा खान उर्फ यास्मीन थी जो खुद को निर्माता-निर्देशक बताती थी।

इसके अलावा पुलिस ने फोटोग्राफर मोनू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रतिभा नलवाडे, एक्टर अरिश शेख, गहना वशिष्ठ और भानु ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था।

गहना की गिरफ्तारी के दौरान जांच में लाखों रुपये के डिवाइस भी सीज किए गए थे।

इन्हीं से बंगले पर पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। इन उपकरणों में मोबाइल फोन से लेकर हाई डेफिनेशन कैमरे थे।

गहना भी इस रैकेट का अहम नाम हैं और उनसे पूछताछ के दौरान गहना ने उमेश कामत नाम के एक शख्स का नाम लिया। 

इस साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच ने

अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था l

बिजनसमैन कुंद्रा ने इस मामले में शामिल होने का खंडन करते हुए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था l

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया हैl

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें अश्लील फिल्म निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl 

Breaking News : raj kundra in police remand till 23 july

आज शाम एक बयान में, मुंबई पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया

क्योंकि वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लग रहे हैं l पुलिस ने यह भी कहा कि

उनके खिलाफ “पर्याप्त सबूत” हैं, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच जारी है l

अब देखना है कि उन्हें इस मामले में जमानत मिलती है की नहीं l

कुंद्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से 2009 में शादी की और उनके साथ उनके दो बच्चे हैं।

इससे पहले, उनकी शादी  कविता कुंद्रा से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है।

जो लोग सलमान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखतें है वो मेरी फ़िल्में न देखें : नसीरुद्दीन शाह

 

Priyanka Jain