Trending

Dimple Kapadia Birthday Special:जब शादीशुदा डिंपल सनी देओल के इश्क में पड़ी,शादी तक पहुंची बात,ये बना विलेन

पति से अलग रह रही डिंपल कपाड़िया जल्द ही सनी देओल के प्यार में पड़ गई। बी टाउन में दोनों के लव-अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी।

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married

नई दिल्ली:बॉलिवुड(Bollywood)की खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia)आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही है।

फैंस सोशल मीडिया(Social Media)पर डिंपल कपाड़िया को हैप्पी बर्थ डे(Happy Birthday Dimple Kapadia)विश कर रहे है।65 की उम्र में आज भी डिंपल की खूबसूरती उनका स्टाइल स्टेटमेंट काबिले-तारीफ है।

बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar)की सासू मां और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की मां…डिंपल कपाड़िया आज भी काफी जवां दिखती है।

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married

बढ़ती उम्र के निशान डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती को कम नहीं कर सकें बल्कि वक्त के साथ वह और भी ज्यादा ग्लैमर्स ही हुई है।

डिंपल कपाड़िया ने अपने से उम्र में दोगुने एक्टर राजेश खन्ना से शादी की थी।

उस जमाने में राजेश खन्ना(Rajesh Khanna)सुपर स्टार हुआ करते थे और डिंपल कपाड़िया सौलह बरस की कमसीन अदाकारा थी,जिन्होंने फिल्म बॉबी से बॉलिवुड में धमाल मचा दिया था।

लेकिन जल्द ही राजेश खन्ना उर्फ काका और डिंपल कपाड़िया के रिश्तों में खट्टास आने लगी थी। हालांकि दोनों की शादी से दो प्यारी बेटियां भी हो चुकी थी।

लेकिन बेटियों का प्यार भी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को जोड़कर नहीं रख सका और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने कभी भी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया था लेकिन फिर भी एक-दूसरे के साथ नहीं रहते थे।

Actor राजेश से जुदा, तन्हाई में डिंपल कपाड़िया को एक्टर सनी देओल का साथ(when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married)मिला।

पति से अलग रह रही डिंपल कपाड़िया जल्द ही सनी देओल के प्यार में पड़ गई। बी टाउन में दोनों के लव-अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी।

वर्ष 1990 में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के एक प्राइवेट मूमेंट की फोटो वायरल हुई,जिसके बाद दोनों के कथित रिलेशन में  अफेयर पर मुहर लग गई।

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married-Happy-Birthday-Dimple-Kapadia
डिंपल कपाड़िया जन्मदिन विशेष

सनी देओल भी डिंपल से बहुत प्यार करने लगे थे। दोनों ने साथ में ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’, ‘नरसिम्हा’ सरीखी कई हिट फिल्में की।

रील और रियल लाइफ में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की जोड़ी हिट होने लगी।

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married-Happy-Birthday-Dimple-Kapadia-2
जब शादीशुदा डिंपल सनी देओल के प्यार में पड़ी

डिंपल और सनी का प्यार दिनोंदिन परवान चढ़ता जा रहा था। आलम यह था कि डिंपल की दोनों बेटियां सनी देओल को छोटे पापा कहने लगी थी।

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married

 

 

मैरिड थे सनी देओल और डिंपल कपाड़िया

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married-Happy-Birthday-Dimple-Kapadia-23
जब शादीशुदा डिंपल सनी देओल के प्यार में पड़ी

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल थे मैरिड। शादीशुदा होने पर भी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते रहे लेकिन अपने-अपने पार्टनर को कभी छोड़ा नहीं।यही कारण रहा कि दोनों की शादी कभी नहीं हो पाई।

 

 

 

 

 

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की शादी में ये बना विलेन 

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married-Happy-Birthday-Dimple-Kapadia
हैप्पी बर्थडे डिंपल कपाड़िया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने पिता राजेश खन्ना से बहुत प्यार करती थी,यही कारण है कि ट्विंकल खन्ना अपनी मां की दूसरी शादी के सख्त खिलाफ थी।

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल  का प्यार इस तरह शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका।लेकिन दोनों के बीच दोस्ती आज भी कायम है।

 

Dimple-Kapadia-birthday-Special-when-Dimple-Kapadia-fall-in-love-with-sunny-deol-being-married

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button