breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Gauri Khan birthday:आज गौरी खान के जन्मदिन पर फराह खान ने लिखा ये भावुक मैसेज-मां की ताकत सबसे बड़ी होती है

शाहरुख खान(Shahrukh Khan)और गौरी खान(GauriKhan)के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग्स केस के चलते 14दिन की न्यायिक हिरासत में है और आज ही आर्यन खान की जमानत याचिका(AryanKhan’s-bail-hearing)पर फैसला भी होना है। ऐसे में बतौर मां गौरी खान के लिए उनके बेटे को जमानत मिल जाने से बड़ा बर्थडे गिफ्ट भलां क्या हो सकता है।

GauriKhan-birthday-today-Farah-Khan-wishes-her-with-emotional-post 

नई दिल्ली: बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन (GauriKhan-birthday-today)है,लेकिन आज का यह दिन उनके लिए खुशियों से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।

चूंकि शाहरुख खान(Shahrukh Khan)और गौरी खान(GauriKhan) के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग्स केस के चलते 14दिन की न्यायिक हिरासत में है, 

और आज ही आर्यन खान की जमानत याचिका(AryanKhan’s-bail-hearing)पर फैसला भी होना है।

ऐसे में बतौर मां गौरी खान के लिए उनके बेटे को जमानत मिल जाने से बड़ा बर्थडे गिफ्ट भलां क्या हो सकता है।

इसी को समझते हुए शाहरुख खान के परिवार के करीबी मानी जाने वाली फराह खान(Farah-Khan) ने गौरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक भावुक मैसेज लिखा(GauriKhan-birthday-today-Farah-Khan-wishes-her-with-emotional-post)है।

गौरी खान के बर्थडे पर विश करते हुए फराह खान ने लिखा है कि- मां की ताकत सबसे बड़ी होती है। माता-पिता की दुआएं पहाड़ों और समुद्र को भी हिला सकती हैं।

सबसे मजबूत मां और महिला, जिनकी हिम्मत को मैंने पिछले कुछ हफ्तों में खुद देखा है, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं। गौरी खान, आज आपको जन्मदिन का बेस्ट प्रेजेंट दे रही हूं।

GauriKhan-birthday-today-Farah-Khan-wishes-her-with-emotional-post

गौरतलब है कि फराह खान की यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे है।

शाहरुख खान का बेटा आर्यन ड्रग्स पार्टी में अरेस्ट,NCB ने मुंबई क्रूज शिप पर छापा मारा

गौरी खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए फराह खान ने जिस तरह से उन्हें ढांढस बंधाया (GauriKhan-birthday-today-Farah-Khan-wishes-her-with-emotional-post)है,उसपर हार्ट वाले इमोजी के साथ अपना प्यार-दुलार दे रहे है।

आपको बता दें कि आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब शाहरुख और गौरी खान के सपोर्ट में आए हैं और उन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं।

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) ने भी बीते दिनों आर्यन खान के सपोर्ट में एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था,जोकि खूब चर्चा में रहा था।

ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘माय डियर आर्यन। जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है। यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं।

यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है।

ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है। तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है।

इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो’। इसके साथ ही उन्होंने आर्यन को शांत रहने और खुद को न खोने की भी सलाह दी थी।

 

GauriKhan-birthday-today-Farah-Khan-wishes-her-with-emotional-post

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button