![Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan named their son Jeh,Nana Randhir Kapoor confirms-min](/wp-content/uploads/2021/07/Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan-named-their-son-JehNana-Randhir-Kapoor-confirms-min.jpg)
Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan-named-their-son-Jeh
मुंबई:करीना कपूर और सैफ अली खान फैंस के लिए खुशखबरी है। दोनों बॉलिवुड कपल्स के नए जन्मे बच्चे का नामकरण हो गया है।
जी हां, करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे के नाम का खुलासा खुद बच्चे के नाना यानि बॉलिवुड स्टार रणधीर कपूर ने किया है।
उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि करीना कपूर(Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan)और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम क्या रखा है।
![kareena-kappor-with-taimur-ali-khan--min](/wp-content/uploads/2021/07/kareena-kappor-with-taimur-ali-khan-min-300x197.jpg)
दरअसल, इसी फरवरी में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दोबारा से माता-पिता बने है। दोनों के पहले और बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है।
View this post on Instagram
अब करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जानने के लिए फैंस बुरी तरह बेताब है।
वैसे आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने अभी तक अपने दूसरे बेटे का नाम फैंस को नहीं बताया।
चूंकि तैमूर अली खान के नाम के समय दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
यही कारण है कि इस बार करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे के नाम को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे है।
View this post on Instagram
अब ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए बताते है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम क्या रखा है।
दरअसल दोनों ने अपने बेटे का नाम जे (Jeh) रखा है।
View this post on Instagram
जी हां, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जे(Jeh)रखा गया है,इसकी पुष्टि नाना रणधीर कपूर(Nana Randhir Kapoor confirms)ने की है।
अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए Randhir Kapoor ने बताया कि, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम जे(Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan-named-their-son-Jeh) रखा है।
आपको बता दें लैटिन भाषा में जे का मतलब क्रेस्टेड बर्ड होता है जो कि एक तरह का पंछी है।
पारसी में जे का मतलब किसी खास का आना होता है।
बकौल मीडिया रिपोर्ट्स, बीते कुछ समय में करीना कपूर खान और सैफ अली खान कई नामों पर विचार कर चुके हैं।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे को प्यारा सा नाम देना चाहते थे।
यही वजह है जो करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बेटे के लिए जे(Jeh) नाम (Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan-named-their-son-Jeh)चुना।
हालांकि दावा तो ये भी किया जा रहा है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे का असली नाम मंसूर रखना चाहते हैं जो कि सैफ के पिता का नाम है।
Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan-named-their-son-Jeh