![Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral](/wp-content/uploads/2022/10/Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral.webp)
Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral
नई दिल्ली:करवा चौथ(Karva Chauth)की धूम कल छाई रही और इसकी चमक बॉलिवुड(Bollywood)में भी दिखी। बॉलिवुड से अनेकों एक्ट्रेसेज के करवाचौथ फोटोज वायरल हुए।
जहां एक ओर शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty),रवीना टंडन(Raveena Tandon)सहित अनेकों एक्ट्रेसेज के फोटोज अनिल कपूर(Anil Kapoor)के घर रखे गए करवाचौथ सेलिब्रेशन के वायरल हुए तो वहीं,
बॉलिवुड के हॉट और हैपनिंग कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के पहले करवाचौथ की तस्वीरें भी फैंस को दीवाना बना(Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral)गई।
दरअसल,एक्ट्रेस कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) का अपने पति विक्की कौशल(Vicky Kaushal)के लिए शादी के बाद यह पहला करवा चौथ(Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth)था।
कैटरीना कैफ करवा चौथ पर भारतीय दुल्हन की सुंदरता और सादगी को समेटे दिखी।
उनकी करवा चौथ की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
![Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-2](/wp-content/uploads/2022/10/Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-2-300x197.webp)
इन फोटोज को कैटरीना कैफ ने शेयर किया,जिनमें दिख रहा है कि वह विक्की कौशल और अपने सास-ससुर संग पहला करवा चौथ धूमधाम से मना रही(Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral)है।
कैटरीना कैफ ने अपने पहले करवाचौथ पर पिंक कलर की साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन वर्क है।
इसके साथ उन्होंने लाइट प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया। उन्होंने हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहना है। साथ ही सिंदूर लगाया है।
![Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-3](/wp-content/uploads/2022/10/Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-3-300x197.webp)
करवा चौथ सेलिब्रेशन की जो फोटोज शेयर की गई है,उनमें से एक में दिख रहा है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ बालकनी पर खड़े हैं।
उनके पीछे निकला चांद देखा जा सकता है। दोनों स्टार कपल ने तस्वीरों के साथ सभी को त्योहार की बधाई(Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral)दी।
बेइंतहा खूबसूर दिखी कैटरीना कैफ
कैटरीना(Katrina Kaif)ने चार फोटोज पोस्ट कीं। पहली फोटो में विकी सेल्फी ले रहे हैं उनके साथ कैटरीना खड़ी हैं।
![Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-3](/wp-content/uploads/2022/10/Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-3-300x197.webp)
दूसरी फोटो में विकी के माता-पिता भी हैं। तीसरी फोटो में कपल पोज दे रहा है।
आखिरी फोटो में कैटरीना पूजा की थाली पकड़ी है और सिर झुकाए हुए हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘पहला करवा चौथ।‘
![Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-4](/wp-content/uploads/2022/10/Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral-4-300x197.webp)
कैटरीना के पहले करवा चौथ की फैंस दे रहे बधाई
कैटरीना के इस पोस्ट पर मिनी माथुर ने लिखा- ‘बहुत ही प्यारी।‘ एक्ट्रेस शरवरी ने हार्ट का इमोजी बनाया। कैटरीना के एक फैन ने लिखा, ‘पहले करवा चौथ की बधाई(Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral)हो।‘ एक ने कहा, ‘भारतीय अटायर में आप और भी खूबसूरत लगती हैं।‘
Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज
कैटरीना के हाथ में है कई फिल्में
कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ है।
इसके अलावा उनके पास ‘टाइगर 3’ और ‘जी ले जरा’ है। विकी की आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम तेरा’, ‘ग्रेट इंडियन फैमिली’ और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म है जिसका नाम तय नहीं है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करने वाले है शादी,जानिए तिथि
Katrina-Kaif-first-Karwa-Chauth-for-husband-Vicky-Kaushal-photos-viral