बॉलिवुड-हॉलिवुड

Aryan Khanके खिलाफ कोई सबूत नहीं,यह कहना जल्दबाजी होगी:NCB के संजय सिंह

एनसीबी मुंबई टीम के एक करीबी सूत्र ने आर्यन खान के बारे में इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है और कहा है कि “हम यह नहीं कह सकते कि NCB द्वारा की गई कार्रवाई गलत थी चूंकि अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।“

Share

No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB-SIT’s-Sanjay-Singh

नई दिल्ली:शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Shahrukh Khan’s son Aryan Khan)को क्रूज पर चल रही ड्र्ग्स पार्टी(Drugs party case)मामले में 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 28 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिल(Aryan Khan gets bail)सकी थी।

इस केस में कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से पहले यह खबर आई कि एनसीबी की विशेष जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि NCB की SIT को पता चला है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद ही नहीं हुआ(No-evidence-against-Aryan-Khan)और वह इंटरनेशनल ड्र्ग्स के लेनदेन से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा नहीं थे’

Breaking News : आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल गयी, पर आज नहीं आ पायेंगे बाहर

यह जानकर शाहरुख खान और आर्यन खान(Aryan Khan)के फैंस ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया और कहा कि हम जानते थे कि आर्यन खान के खिलाफ साजिश की गई है।

 

अभी इस खबर की पूरी तरह पुष्टि भी नहीं हुई कि अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीबी मुंबई टीम के एक करीबी सूत्र ने आर्यन खान(AryanKhan)के बारे में इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है और कहा है कि “हम यह नहीं कह सकते कि NCB द्वारा की गई कार्रवाई गलत थी चूंकि अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन(No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB)है।“

 उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT और एनसीबी के DDG ऑपरेशंस कर रहे है।

संजय सिंह ने कहा है कि अभी यह कहना गलत होगा कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला(No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB-SIT’s-Sanjay-Singh)है।

दिल्ली एनसीबी की SIT का नेतृत्व कर रहे सिंह का कहना है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले(Aryan Khan Drugs case)की जांच खत्म नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, ‘अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला (No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB-SIT’s-Sanjay-Singh)है।

अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है या किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का।

आर्यन खान को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है।’

जिन मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला,उन्हें हम खारिज करते है।

सिंह ने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं(No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB-SIT’s-Sanjay-Singh)है।

फिलहाल हमारी जांच अभी जारी है और हमने इस संबंध में कई बयान दर्ज किए हैं, लेकिन हम अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

जहां तक ​​आर्यन खान के खिलाफ सबूतों की अनुपलब्धता पर मीडिया रिपोर्टों का सवाल है, तो ये सच नहीं हैं और सिर्फ अटकलें हैं और कुछ नहीं।

इन बयानों को प्रकाशित होने से पहले एनसीबी के साथ क्रॉस-चेक नहीं किया गया था।

जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है और इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”

 

No-evidence-against-Aryan-Khan-it-is-too-early-to-say-NCB-SIT’s-Sanjay-Singh

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।