breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Nusrat Jahanके आरोपों पर पति Nikhil Jainका जवाब-हमने शादी की,धोखा मुझे मिला

नुसरत के पति निखिल जैन ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके और नुसरत के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध थे...

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

नई दिल्ली:TMCसांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां(Nusrat Jahan)ने अपनी शादी को गैरकानूनी बताते हुए अपने पति निखिल जैन पर फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप बुधवार को लगाया था,जिसका गुरुवार को उनके पति निखिल जैन ने(Nikil Jain) करारा जवाब दिया(Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil-Jain) है।   

Nusrat Jahan claim I was in live in relationship marriage with Nikhil Jain illegal -min
नुसरत जहां-निखिल जैन शादी गैरकानूनी

नुसरत के पति निखिल जैन ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके और नुसरत के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध थे।

हम दोनों ही शादीशुदा जोड़े की तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे(Nusrat Jahan-Nikhil Jain marriage) थे।

निखिल ने फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों का भी पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा कि धोखा नुसरत ने मेरे साथ किया है।

 

 

निखिल जैन ने अपने बयान में यह कहा

nusrat Jahan-nikhil jain marriage-min

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

निखिल जैन (Nikhil Jain) ने अपने बयान को जारी करते हुए कहा कि,‘मैंने नुसरत(Nusrat Jahan) को  प्यार की वजह से शादी के लिए प्रपोज किया था।

हमने वर्ष 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी। इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था।

हम दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे।

मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था।

फ्रेंड, परिवार के लोग जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ किया है।

मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहियोग किया, लेकिन बहुत ही कम वक्त में उनका शादी की ओर रवैया बिल्कुल बदल गया।’

 

फिल्म की शूटिंग के दौरान अफेयर बना अलगाव की वजह!

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

निखिल (Nikhil Jain) आगे कहते हैं कि, ‘अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत (Nusrat Jahan) ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया।

इसकी वजह क्या थी, यह तो नुसरत को ही बेहतर तरीके से पता होगा।

पति-पत्नी की तरह रहते हुए मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं।’

गौरतलब है कि प्राप्त कई मीडिया रिपोटर्स में भी दावा किया गया है कि नुसरत जहां बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे और एक्‍टर यश दासगुप्ता  के साथ रिलेशन में हैं।

दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे और अक्‍सर साथ देखे जाने लगे। इस मामले को हवा तब लगी जब दोनों राजस्थान ट्रिप पर साथ गए।

2020 में यश और नुसरत की फिल्‍म ‘SOS Kolkata’ रिलीज हुई। इस फ‍िल्‍म की कई तस्‍वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें नुसरत जहां और यश काफी क्‍लोज नजर आ रहे थे। दोनों की कई तस्‍वीरें भी सामने आई।

 

बीते वर्ष इस दिन नुसरत ने छोड़ दिया था घर

Nusrat Jahan-1-min

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

निखिल जैन (Nikil Jain) ने कहा, ‘5 नवंबर 2020 को नुसरत (Nusrat Jahan) घर से अपने सभी जरूरी, गैर जरूरी सामान के साथ चली गईं।

वो दूसरे फ्लैट में जाकर रहने लगीं। उसके बाद से ही हम कभी पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं रहे।

कुछ सामान जो रह गया था वो उनकी शिफ्टिंग पूरी होने के बाद भेज दिया गया था, जिसमें IT रिटर्न के कागजात भी शामिल थे।

मैं उनके घूमने के बारे में सामने आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद काफी परेशान हो गया था।

मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है। इसी बीच 8 मार्च 2021 को मैंने नुसरत के खिलाफ अलीपोर कोर्ट में एक सिविल सूट फाइल कराया।

इसमें कहा गया था कि हमारी शादी को रद्द किया जाए।’

 

निखिल जैन ने खारिज किए नुसरत के दावे

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

पैसों के लेन-देने के मामले पर भी निखिल (Nikhil Jain) ने अपना पक्ष रखा है।

उनका दावा है कि उन्होंने अवैध तरीके से कोई भी राशि नुसरत (Nusrat Jahan) से नहीं ली है।

निखिल ने बताया कि नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था।

शादी के बाद उन पर बोझ कम करने के लिए उन्होंने नुसरत को आर्थिक तौर पर मदद की थी।

निखिल का कहना है कि ये पैसा देते हुए दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसा आता जाएगा वो उधार दिए गए पैसे को लौटा देंगी।

वही पैसे उनके खाते से निखिल जैन के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं।

निखिल ने बताया कि इसके सिवा नुसरत ने कोई भी राशि न उनके और न ही उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की हैं।

उनका कहना है कि नुसरत जो भी आरोप लगा रही हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं।

निखिल का कहना है कि उनके बैंक स्टेमेंट इस बात का प्रूफ हैं।

साथ ही निखिल ने मीडिया से अपील की है कि उनकी जीवन पर कुछ भी आपत्तिजनक न लिखा जाए, न दिखाया जाए।

 

नुसरत जहान ने पति निखिल जैन पर लगाये थे ये आरोप

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहान ने दावा किया है कि मेरी शादी पूरी तरह से गैरकानूनी और अवैध(marriage-with-Nikhil-Jain- illegal) है।

इसे कानून की नजर में एक रिलेशन या फिर लिव-इन-रिलेशन कहा जा सकता(Nusrat-Jahan-claim-I-was-in-live-in-relationship)है, इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। चूंकि शादी ही कानूनी नहीं थी। 

नुसरत जहान ने खुद एक बयान जारी किया है, जिसमें पति निखिल से अलग होने की बात बताई है।

निखिल का नाम लिए बिना ही नुसरत जहां ने उनके ऊपर फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। 

निखिल जैन ने भी नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी पर बयान दिया है कि बच्चा उनका नहीं है।

नुसरत ने कहा है कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के अनुसार, यह शादी पूरी तरह से अमान्य थी। 

यह दो अलग धर्मों के लोगों की शादी थी, इसी कारण से इसे स्पेशल मैरिज एक्ट(Special marriage act) के तहत रजिस्टर कराना था, जो कभी किया ही नहीं गया।

इसलिए कानून के अनुसार, नुसरत जहां और निखिल जैन की ये शादी गैरकानूनी है। कानून के हिसाब से यह रिश्ता एक रिलेशनशिप या कह लें कि लिव इन रिलेशनशिप जैसा था।

इसके चलते तलाक लेने का का कोई तुक ही नहीं बनता है।

नुसरत (Nusrat Jahan) ने जारी बयान में यह साफ कर दिया है कि दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके थे, बस यह बात सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई।

नुसरत का कहना है कि वो अपनी बातें खुद तक ही रखना पसंद करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके किसी भी कदम को ‘अलगाव’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

नुसरत (Nusrat Jahan) ने साथ ही दावा किया है कि उनके बैंक अकाउंट से निखिल जैन (Nikhil Jain) गैरकानूनी तरीके से पैसों का का हेर-फेर कर रहे हैं।

नुसरत का दावा है कि उनसे अलग होने के बाद भी उनके खाते से कई बार देर रात पैसे निकाले गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।

इसके साथ ही नुसरत का कहना है कि उनके कई कीमती सामान अभी निखिल के घऱ पर ही हैं। साथ ही नुसरत ने बताया कि सारे गहने भी निखिल के पास ही हैं, जो उनके परिवारवालों ने दिए थे।

 

Nusrat-Jahan-allegations-denied-by-husband-Nikhil Jain

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button