breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

OMG.! जब रणवीर सिंह को कंडोम पहनकर आये इस हीरो की बर्थडे पार्टी में.!!

रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मौका कोई भी हो मगर रणवीर की ड्रेस अक्सर चर्चा में होती है.

omg ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

मुंबई, (समयधारा) : दोस्तों नेता हो या अभिनेता सुर्ख़ियों में रहने के लिए क्या-क्या नहीं करते l 

कुछ अभिनेता अपने आप को सुर्ख़ियों में रखने के लिए कई अतरंगी चीजे करते है l

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड  तक ऐसी तमाम उटपटांग ख़बरों से भरा पड़ा है l

पर आप में से शायद कम ही लोगों को यह पता होगा की सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी उटपटांग हरकतों के लिए काफी प्रसिद्द है l

पिछले दिनों की बात है ऐसा ही एक वाकया रणवीर सिंह(Ranveer Singh)और शहीद कपूर के साथ हुआ l 

omg ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

शाहिद की पार्टी में रणवीर की तस्वीरें, साभार गूगल
शाहिद की पार्टी में रणवीर की तस्वीरें, साभार गूगल

चलियें जानते है उस घटना के बारें में l  

दूसरों से अलग दिखने और मीडिया में रहने के लिए रणवीर सिंह कुछ भी कर सकते हैं।

इसके लिए न तो उन्हें किसी की चिंता है और न ही वह खुद की बेज्ज्ती करने से घबराते हैं।

रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मौका कोई भी हो मगर रणवीर की ड्रेस अक्सर चर्चा में होती है l 

और रहे भी क्यों न कभी वह फटी बनियान पहनकर पार्टी में पहुंचते हैं तो कभी चादर और पर्दे जैसी शर्ट पहनकर ,

 लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी। इस बार उन्होंने जो पहना उसने न सिर्फ उनकी मजाक बनी

बल्कि सोशल मीडिया पर उनके लिए अश्लील बातें भी होने लगीं।

omg..! ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

omg ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

दरअसल इस बार जब रणवीर एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे तो माजरा ऐसा था कि जिसने भी रणवीर की ड्रेस को देखा हैरान रह गया।

दरअसल यह बर्थडे पार्टी शाहिद कपूर के बर्थडे पर दी गई थी जिसे पत्नी मीरा राजपूत ने प्लान किया था।

शाहिद अपनी इस पार्टी को लेकर कई दिनों से उत्साहित थे और जब उनकी बर्थडे पार्टी का दिन आया तो लाइमलाइट ले गए रणवीर सिंह।

मीडिया में जहां शाहिद की एक दो तस्वीरें आईं , वहीं रणवीर की तस्वीरें तो पल भर में वायरल हो गई।

रणवीर सिंह पार्टी में हूडी आउटफिट पहनकर पहुंचे थे।

हमेशा अपने फंकी लुक को लेकर चर्चा में रहने वाले रणवीर ने सोशल मीडिया पर हो रही इस चर्चा को हल्के-फुल्के अंदाज में ही लिया।

ट्विटर पर जब एक यूजर ने रणवीर की इस ड्रेस को लेकर जोक बनाया तो उन्होंने कहा, वाह, यह तो बहुत ही मजेदार है।

#DeepVeerReception held in Mumbai,all Bollywood celebs invited,see pic and videos
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने मुंबई वेडिंग रिसेप्शन में

omg..! ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

आलम यह था कि रणवीर की सफेद रंग की उस पारदर्शी ड्रेस को लेकर एक मिनट के अंदर ही सोशल मीडिया पर भी नई बहस छिड़ गई।

किसी ने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि उनकी ड्रेस कंडोम जैसी लग रही है और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानों कंडोम पहनकर आ गए हों।

तो किसी ने ने कहा कि यह स्पर्म जैसा है। सिलसिला यही नहीं रुका और एक यूजर ने लिखा कि रणवीर के सारे पैसे

तो लड़कियां घुमाने और हर दिन एक नई लड़की टहलाने में खर्च हो जाते होंगे।

Bollywood Holi Exclusive-रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी रचाई..! पिता नाराज 

ऐसे में उनके पास पांच रुपये की प्लास्टिक वाली ड्रेस खरीदने के अलावा को दूसरा रास्ता भी तो नहीं है।

आपको बता दें कि पिछली बार जब रणवीर एक गहरे हरे रंग की अजीब सी ड्रेस पहकर किसी पार्टी में शरीक हुए थे

तो लोगों ने कहा था कि जल्दीबाजी में वह खुद के कपड़े भूलकर अपनी गर्लफ्रेंड के कपड़े पहनकर आ गए हैं। जल्दबाजी में ऐसा होता है, 

इसलिए रणवीर की इस भूल को नजरअंदाज कर दिया जाए। हालांकि सबसे दिलचस्प बात है कि,

उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका कभी भी उनके किसी आउटफिट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं देती है।

omg ranveer singh dressed as condom at shahid kapoor birthday party

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button