
Oscars Nomination 2025 Anuja Emilia-Perez The-Brutalist Wicked Anora TheAcademic
अमेरिका/नईं दिल्ली (समयधारा) : फिल्मों की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड के नॉमिनेशन यानी 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है,
और ये ‘एमिलिया पेरेज’ (13-नॉमिनेशन), ‘द ब्रूटलिस्ट (10-नॉमिनेशन) और ‘विकेड'(10-नॉमिनेशन) के लिए एक बड़ा दिन है।
बोवेन यांग और राचेल सेनोट ने गुरुवार सुबह (भारत में शाम 7 बजे) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकन की घोषणा की।
बता दें कि ‘एमिलिया पेरेज’ सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस के साथ पहले नंबर पर है।
SaifAliKhan पर चाकू से 6 वार, खतरे से बाहर, ICU में शिफ्ट, आरोपी की शिनाख्त-जाने सब कुछ
उसके बाद ‘द ब्रूटलिस्ट’ और मूवी म्यूजिकल ‘विकेड’ 10-10 नॉमिनेशंस के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बात की जाए तो भारत के लिए खुशखबरी है कि ‘अनुजा (#Anuja) ‘ ने लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है।