breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

रेखा के साथ बेड पर अमिताभ नहीं ये एक्टर पकड़ा गया !…मचा बवाल

रेखा का प्यार केवल अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)ही नहीं थे,चूंकि अमिताभ के अलावा रेखा(Rekha)के एक और फिल्म एक्टर के साथ लव-्अफेयर की खबर है।

(मनोरंजन डेस्क,समयधारा):Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story-हिंदी सिनेमा(Bollywood)में रेखा(Rekha)और अमिताभ(Amitabh Bachchan)के लव रिलेशन के चर्चे आज भी जिंदा है और लोगों को लगता है कि इनकी प्रेम कहानी एक-दूसरे के साथ इकलौती औऱ अमर है लेकिन यह पूरा सच नहीं है।

भले ही अब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पति-पत्नी हो लेकिन एक समय पर शादीशुदा होते हुए भी अमिताभ बच्चन रेखा पर बुरी तरह फिदा थे।

मगर रेखा का प्यार केवल अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)ही नहीं थे,चूंकि अमिताभ के अलावा रेखा(Rekha)के एक और फिल्म एक्टर के साथ लव-्अफेयर की खबर है।

Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story-1
रेखा रिलेशन्स

इतना ही नहीं रेखा को इस एक्टर के साथ होटल के रूम में उस एक्टर की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा और बड़ा बवाल मचा लेकिन यह किस्सा सुर्खियां पूरी तरह बटोर नहीं सका।

आखिर ऐसा हुआ क्या हुआ था उस दिन? क्या है पूरा वाक्या चलिए बताते है।

 

 

खूबसूरत रेखा होटल के रूम में थी इस एक्टर के साथ

बी टाउन के पुराने किस्सों के मुताबिक, अपनी यंग एज में रेखा का नाम सिर्फ अमिताभ नहीं बल्कि कई और सुपर स्टार्स के साथ भी जुड़ा था।

इनमें सबसे तमिल और हिंदी फिल्म के सुपर स्टार कमल हासन भी है। जी हां, एक टाइम था जब कमल हासन(Kamal Hassan)और रेखा के अफेयर की खबर ने आग लगा दी थी।

दोनों को होटल के एक कमरे में बिस्तर पर कमल हासन की पत्नी ने देखा था और तब बहुत गहमागहमी हुई थी।  

 

 

 

कमल हासन कब हुए थे रेखा के करीब?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 1981 में रेखा ने कमल हासन के साथ तमिल फिल्म ‘मीनदम कोकिला’ साइन की थी।

Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story
रेखा-कमल हासन लव अफेयर

एक्ट्रेस श्रीदेवी(Sridevi)भी कमल हासन के साथ इसमें काम कर रही थी और रेखा भी थी।

कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और कमल हासन की नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी और दोनों एक-दूसरे के बहुत नज़दीक हो चले(Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story) थे।

कमल हासन को रेखा के साथ पत्नी ने देखा

Rekha-Kamal Hassan
रेखा-कमल हासन लव स्टोरी

इस फिल्म में रेखा और कमल हासन(Rekha-Kamal Hassan love affair)की नजदीकियों की आग जब कमल हासन की उस समय की पत्नी वाणी गणपती तक पहुंची तो वह कमल हासन से मिलने उनके होटल गई और वहां होटल के कमरे में उन्होंने रेखा और कमल हासन को एक साथ देखा तो भड़क(Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story)गई।

आपको बता दें कि सारिका से पहले कमल हासन की शादी 1978 में वाणी गणपती से हुई थी।

रेडिफ के साथ बातचीत में एक पत्रकार ने बताया कि वर्ष 1979 में चेन्नई के होटल चोला शेरटन में मैं काम कर रहा था। एक रात, मैं काम के सिलसिले में वहां था।

मैंने देखा कि उस जगह पर काफी भीड़ है। तब रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की ने मुझे बताया कि कमल हासन और रेखा होटल के एक कमरे में(Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story) थे।

तभी एक्टर की पत्नी वाणी गणपती वहां पहुंच गईं।वह वहां आकर दोनों पर बुरी तरह भड़क उठी थीं।’

 

 

 

 

रेखा और कमल हासन की चुप्पी

Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story-3
रेखा-कमल हासन

वैसे इस मसले पर आज तक न तो कमल हासन ने और न ही तो रेखा ने कोई रिएक्शन दिया है। इसलिए इस किस्से की कभी पुष्टि भी नहीं हो सकी।

हालांकि बताया जाता है कि इस मामले के बाद रेखा को इस फिल्म से हटा दिया गया था। इस फिल्म में मलयालम एक्ट्रेस दीपा को लिया गया।

एक वक्त के बाद कमल हासन और उनकी पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई और वह साल 1988 में अलग हो गए।

इसके बाद कमल हासन ने इसी साल सारिका से शादी की। इनसे दो बेटिंयां हुईं। श्रुति और अक्षरा। साल 2004 में इन दोनों का भी तलाक हो गया।

Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान

 

 

 

 

(Rekha-Kamal Hassan extra marital affair story)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button