breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

ऋचा चड्ढा और अली फजल की होने वाली है शादी,बॉलिवुड-हॉलिवुड के ये स्टार्स होंगे शामिल

बॉलिवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल की शादी की तैयारियां जोरों पर है और बस कुछ ही दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-Wedding-जल्द ही बॉलिवुड का एक और हॉट कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। हम बात कर रहे है ऋचा चड्ढा(Richa-Chadha)और अली फजल(Ali-Fazal)की।

जी हां, बॉलिवुड(Bollywood)एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल की शादी(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-Wedding)की तैयारियां जोरों पर है और बस कुछ ही दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

खास बात यह है कि भले ही यह बॉलिवुड कपल है लेकिन इन दोनों की शादी में सिर्फ बॉलिवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि हॉलिवुड स्टार्स भी बतौर गेस्ट इंवाइटेड(Bollywood-Hollywood-stars-invited-as-guests) है।

इन दोनों की शादी का इनविटेशन हॉलीवुड तक गया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी में फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल अली के सह-अभिनेता और महान डेम जूडी डेंच को शादी में इनवाइट किया गया है।

इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर को भी इनवाइट किया गया है, जो अली फलज की आगामी हॉलीवुड फिल्म कंधार में सह-कलाकार हैं।

full hd bollywood movies free download:फ्री में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड

वहीं अली ने हॉलीवुड(Hollywood)के महत्वपूर्ण प्रोडक्शन लोगों को भी इनवाइट किया है और यहां तक कि जासूसी थ्रिलर सीरीज तेहरान के कलाकार भी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।

आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-Wedding) में अब कुछ ही दिन बचे हैं क्योंकि अभिनेता जल्द ही अपना जश्न शुरू करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं। 

Oscar Awards 2022: विल स्मिथ ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड,जेसिका चैस्टेन को मिली बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी,जानें पूरी लिस्ट

चर्चा यह है कि मुंबई के रिसेप्शन में आमंत्रित लोगों में अली फजल के सह-अभिनेता और हॉलीवुड के दोस्त भी शामिल हैं।

शादी समारोह दिल्ली में अब से कुछ दिनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है और अंत में 4 अक्टूबर को मुंबई में शादी की जश्न खत्म होगा।

बीते दिनों ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड खूब चर्चाओं में रहा था। दोनों ने माचिस के डिब्बे पर शादी का कार्ड बनवाया था। ये थीम वाकई में काफी अलग थी, जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। 

 

Alia-Ranbir wedding:रणबीर-आलिया शादी के बंधन में बंधे,सामने आई फोटोज-वीडियोज,सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे आशीर्वाद लेने

 

 

Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-Wedding

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button