breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Alia Bhatt ने ब्लैक साड़ी और बैकलेस ब्लॉउज में दिखाया बोल्ड स्टाइल,Pics Viral

Sabyasachi 25th Anniversary-आलिया भट्ट ने ब्लैक साड़ी में दिखाया हॉट अंदाज,फैंस के सर्दी में छूटे पसीने !

Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral-लोकप्रिय देसी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी(Sabyasachi Mukherjee)ने इस साल अपने वर्ल्ड फेमस ब्रैंड की स्थापना के पच्चीस साल पूरे किए है।

मुंबई में अपने ब्रैंड की 25वीं सालगिरह(Sabyasachi 25th Anniversary)का जश्न डिज़ाइनर सब्यसाची ने एक आलीशान फैशन शो ऑर्गेनाइज करके मनाया,जिसमें बॉलिवुड की हॉट ने ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेज शामिल हुई और शो को चार-चांद लगा दिए।

न केवल दीपिका, बल्कि सोनम कपूर, आलिया भट्ट, अदिति राव हाइडारी, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आज़मी, सोभिता धुलिपाला, और बिपाशा बसू जैसी अन्य लोकप्रिय हस्तियां, अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को प्राप्त किया।

सब्यसाची मुखर्जी ब्रैंड की 25वीं सालगिरह के इवेंट में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone),आलिया भट्ट(Alia Bhatt),अदिति राव हैदर, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आज़मी, सोभिता धुलिपाला, और बिपाशा बसु सरीखी कई अन्य लोकप्रिय सेलेब्स ने इस प्रोग्राम में शिरकत की।

दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक करते हुए इस इवेंट को ओपनिंग दी। इस दौरान  उन्होंने सफेद पतलून,शर्ट और ट्रेंच कोट पहना।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

साथ ही ब्लैक चमड़े के दस्ताने और अमेजिंग जूलरी के साथ उन्होने अपने लुक को कंप्लीट किया।

वहीं, शो में सबसे ज्यादा आकर्षित आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी ने किया,जिसमें उनका हॉट एंड बोल्ड अंदाज देखकर सब घायल हो(Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral)गए।

आलिया भट्ट(Alia Bhatt)की डिज़ाइनर ब्लैड साड़ी लुक और डीप नेक ब्लॉउज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है,जिन्हें देखकर फैंस के इस सर्दी में पसीने छूट गए।

Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral
आलिया भट्ट बैकलेस ब्लैक साड़ी लुक फोटोज वायरल(Photo Credit:X)

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का डिज़ाइनर गोल्ड-क्रिस्टल,डीप-नेक ब्लॉउज और सिल्क की ब्लैक साड़ी हॉट लुक तेजी से वायरल हो रहा(Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral) है।

 

इसे डिज़ाइनर सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया है। इसे देखकर फैंस अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहे है और प्रशंसा करते नहीं थक रहे।

आपको बता दें कि सब्यसाची मुखर्जी भारतीय फैशन जगत के एक प्रतिष्ठित डिजाइनर हैं, जिन्होंने अपने अद्वितीय डिजाइन और भारतीय परंपराओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाई है।

सब्यसाची अपने डिजाइन में भारतीय कढ़ाई, बनारसी बुनाई, और पारंपरिक शिल्पकारों की कला को जीवित रखने के लिए प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने भारतीय परिधान जैसे साड़ी और लहंगे को इंटरनेशनल फैशन जगत में लोकप्रिय बनाया। उनके कलेक्शन्स में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा मेल देखने को मिलता है।

सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए हुए परिधान न केवल बॉलीवुड सितारों जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, और आलिया भट्ट की पसंद हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज भी खूब पसंद आते हैं।

Alia-Ranbir ki Shadi:आलिया संग रणबीर की शादी पर Ex GF प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण और कैटरीना ने बोल दी ये बात,Ex सिद्धार्थ भी हुए शामिल

इस वर्ष यानी 2025 में सब्यसाची ने अपने करियर के 25 वर्ष पूरे किए। ऐसे में मुंबई में एक भव्य फैशन शो आयोजित किया गया।

इस दौरान कई सिलेब्स वहां शामिल होने आए। वैसे तो हर कोई काभी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहा था, लेकिन आलिया भट्ट ने अपना ध्यान अपनी तरफ खींचा। आइए आपको भी आलिया के लुक की झलक दिखाते हैं।

 

 

 

आलिया भट्ट का ब्लैक साड़ी में हॉट एंड ग्लैमर लुक

Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral
आलिया भट्ट ब्लैक साड़ी लुक

इस समारोह में आलिया बेहद ही ग्लैमर्स ब्लैक साड़ी पहनें दिखाई दी। इस सिल्क की साड़ी को सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था।

इस साड़ी को उन्होंने काफी अलग स्टाइल में कैरी किया था।अपने साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने पल्लु को उन्होंने खुला रखा था। ऐसे में उनका अंदाज काफी अपीलिंग लग रहा था।

 

 

 

बैकलेस  ब्लाउज ने खींचा ध्यान
Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral
आलिया भट्ट बैकलेस ब्लैक साड़ी लुक फोटोज वायरल
अपनी इस साड़ी को उन्होंने हैंड क्राफ्टेड ब्लाउज के साथ कैरी किया था, जोकि डीपनेक और बैकलेस था। इस ब्लाउज पर बेहद ही खूबसूरत तरीके से स्टोन्स लगाए गए थे, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे(Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral) थे।
इसके साथ-साथ क्रिस्टल भी लगे थे। एक्ट्रेस इस लुक में वो काफी प्यारी लग रहीं हैं।

चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा था 

आलिया ने अपने इस साड़ी लुक के साथ मिनिमल मेकअप लिया था। एक्ट्रेस ने अपना ये साड़ी लुक ब्लैक बिंदी से लुक कंप्लीट किया था।

Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral-4
आलिया भट्ट बैकलेस ब्लैक साड़ी लुक फोटोज वायरल

आंखों में आईलाइनर और काजल उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था। चेहरे की चमक की वजह से हर कोई उन्हें बस देखता ही जा रहा था।

 

 

आलिया का मेसी बन हेयर स्टाइल 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

आलिया ने अपने इस लुक के साथ ज्वेलरी को काफी सिंपल रखा था। कानों में लंबे ईयररिंग्स काफी खूबसूरत लग रहे थे।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया था। इसके लिए उन्होंने पहले बालों को कर्ल किया और फिर बन बनाया। एक्ट्रेस का ये पूरा ही लुक कमाल का लग रहा था।

 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding reception:रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में सितारों का मेला,देखें यहां

 

 

 

 

 

(Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral)

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button