मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बॉलिवुड डेब्यू की चर्चा,फैंस बोले-काफी ग्लैमर्स है
सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते है।
Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut
नई दिल्ली:मास्टर ब्लास्टर के नाम से फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut)है।
यह चर्चा बी टाउन में जोरों पर है।
सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते(sara tendulkar glamorous photos)है।
फैंस सारा तेंदुलकर(Sara-Tendulkar)की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते।
No doubt, she is such a beauty
..❤️#SaraTendulkar pic.twitter.com/yAm5xcqMp2— Shalini Gupta🇮🇳 (@shalini2305) April 25, 2022
सचिन की बेटी सारा बहुत खूबसूरत है और इनका स्टाइल,ड्रेंसिंग सेंस और ग्लैमर लुक किसी बॉलिवुड(Bollywood)दीवा से कम नहीं है।
सारा तेंदुलकर ने वर्ष दिसंबर 2021 से ही मॉडलिंग में अपने करियर की शुरूआत कर दी है।
full hd bollywood movies free download:फ्री में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड
एक फेमस एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर आ रही है कि सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut) है।
सारा को एक्टिंग का शौक है और फिलहाल वह कुछ ब्रैंड्स को एंडोर्स कर रही है।
View this post on Instagram
सूत्र के मुताबिक, “सारा अगर एक्टिंग में डेब्यू करती हैं तो अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकती हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और वह जो भी निर्णय लेती हैं, उसमें उनके पेरेंट्स भी हेल्प करते हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में सारा का एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की।
सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और लंदन के एक यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। सारा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और ग्लैमर्स फोटोज से भरा पड़ा है।
#SaraTendulkar is all set to make her Bollywood debut as a celebrity kid soon..#SaraTendulkar #shubhamangill #IPL2022 #TrainAccident pic.twitter.com/UirdBPAMMx
— shalini dwivedi (@shalini63588155) April 25, 2022
फैंस सारा तेंदुलकर का बॉलिवुड डेब्यू देखने को बेताब है।
Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर
Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut