breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बॉलिवुड डेब्यू की चर्चा,फैंस बोले-काफी ग्लैमर्स है

सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते है।

Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut

नई दिल्ली:मास्टर ब्लास्टर के नाम से फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut)है।

यह चर्चा बी टाउन में जोरों पर है।

सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते(sara tendulkar glamorous photos)है।

SachinTendulkar's daughter SaraTendulkar to be set bollywood debut says Reports
सारा तेंदुलकर बॉलिवुड में डेब्यू को तैयार

फैंस सारा तेंदुलकर(Sara-Tendulkar)की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते।

सचिन की बेटी सारा बहुत खूबसूरत है और इनका स्टाइल,ड्रेंसिंग सेंस और ग्लैमर लुक किसी बॉलिवुड(Bollywood)दीवा से कम नहीं है।

सारा तेंदुलकर ने वर्ष दिसंबर 2021 से ही मॉडलिंग में अपने करियर की शुरूआत कर दी है।

full hd bollywood movies free download:फ्री में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड

एक फेमस एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर आ रही है कि सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut) है।

सारा को एक्टिंग का शौक है और फिलहाल वह कुछ ब्रैंड्स को एंडोर्स कर रही है।

सूत्र के मुताबिक, “सारा अगर एक्टिंग में डेब्यू करती हैं तो अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकती हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और वह जो भी निर्णय लेती हैं, उसमें उनके पेरेंट्स भी हेल्प करते हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में सारा का एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की।

सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और लंदन के एक यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। सारा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और ग्लैमर्स फोटोज से भरा पड़ा है।

फैंस सारा तेंदुलकर का बॉलिवुड डेब्यू देखने को बेताब है।

 

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

 

 

Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button