breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Sonakshi Sinha ने गुपचुप कर ली सगाई! Photo में दिखी लेडी Love की झलक

अब बॉलिवुड की हॉट एक्ट्रेसेज में से एक सोना उर्फ सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi-Sinha)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायमंड रिंग दिखाते हुए कुछ फोटोज शेयर की है,हालांकि इन फोटोज में किसी मिस्ट्री मैन का हाथ भी दिख रहा है,जिससे कयास लग रहे है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है।

Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos

मुंबई:B टाउन(Bollywood)में बीते कुछ दिनों से शादी और सगाईयों का सीजन जारी है।

इसी दिशा में अब बॉलिवुड की हॉट एक्ट्रेसेज में से एक सोना उर्फ सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi-Sinha)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायमंड रिंग दिखाते हुए कुछ फोटोज शेयर की(Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos)है,

हालांकि इन फोटोज में किसी मिस्ट्री मैन का हाथ भी दिख रहा है,जिससे कयास लग रहे है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फैंस को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई है।सोनाक्षी ने किस व्यक्ति के साथ सगाई की है,इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया है।

Sonakshi Sinha engagement hint to fans by flaunts her diamond ring in photos-Is-mystery boy-zaheer-iqbal-2
सोनाक्षी सिन्हा ने मिस्ट्री बॉय के साथ की सगाई

इंस्टा पर शेयर अपनी फोेटोज में सोनाक्षी सिन्हा न केवल डायमंड रिंग दिखा रही है बल्कि किसी शख्स का हाथ भी थामे है।

सोनाक्षी ने अपने लेडी लव को फिलहाल सीक्रेट ही रखा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली(Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos) है और ये मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि उनका लवर जहीर इकबाल है।

खैर,इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो सोनाक्षी सिन्हा ही बता सकती है।

फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी सगाई की डायमंड रिंग के साथ जो फोटोज शेयर की है,उनमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है!!! मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच हो रहा है…और मैं इसे आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकतीं। विश्वास नहीं कर सकती ये इतना आसान था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा की सगाई(Sonakshi-Sinha-engagement)की खबर मिलते ही फैंस और बॉलिवुड सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं देने में लग गए।

आपको बता दें कि सोनाक्षी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनके अफेयर के चर्चे कम ही होते हैं। ऐसे में अचानक रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सोनाक्षी की इन फोटोज़ ने फैंस के बीच बेचैनी पैदा कर दी(Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos)है।

दरअसल, बीते काफी समय से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं।

हालांकि अपनी शादी की न्यूज पर ना तो कभी एक्ट्रेस ने और ना ही उनकी फैमिली के लोगों ने अपना रिएक्शन दिया।

इस बीच 9 मई को एक्ट्रेस ने खुद की तीन फोटोज शेयर कर उस वक्त फैंस का सस्पेंस बढ़ा दिया है, जब वो एक शख्स का हाथ थामें दिख रही थी। साथ ही हाथ में डायमंड की रिंग नजर आ रही है, जिसे इंगेजमेंट रिंग बताया जा रहा(Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos)है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

कौन है जहीर इकबाल जिसके साथ रिलेशनशिप में सोनाक्षी

Sonakshi Sinha engagement hint to fans by flaunts her diamond ring in photos-Is-mystery boy-zaheer-iqbal
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

जहीर इकबाल(zaheer-iqbal)का भी बॉलीवुड से लिंक है। जहीर इकबाल रत्नसी के बेटे हैं, जो सलमान खान के बचपन के फ्रेंड हैं।

वैसे, अभी तक एक्ट्रेस सोनाक्षी की ओर इसके ऊपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है कि उन्होंने सगाई कर ली(Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos)है और न ही उन्होंने अपने मंगेतर के नाम का फिलहाल खुलासा ही किया है।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस शख्स ने सोना ने सगाई की है वो और कोई नहीं बल्कि जहीर इकबाल हैं।

इससे पहले भी जहीर से साथ कई दफा सोनाक्षी सिन्हा का नाम जोड़ा जा चुका है।

सोनाक्षी और जहीर को कई बार एक दूसरे के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हालांकि उनके रिलेशन की खबरों पर दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

 

अर्पिता की ईद पार्टी में Shehnaaz Gill ने सलमान खान पर जताया हक,तो फैंस हुए क्रेजी,video viral

 

सोना-जहीर को सलमान खान ने था मिलवाया

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल(Sonakshi Sinha-zaheer-iqbal)एक-दूसरे को डेट कर रहे है,ये अफवाह भी काफी समय से उड़ रही है लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर इसपर मुहर नहीं लगाई।

दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो एक्टर सलमान खान(Salman Khan)ने सोना और जहीर की आपस में मुलाकात करवाई थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब जहीर से सोनाक्षी के साथ रिश्ते पर पूछा तो उन्होंने कहा था कि अब ये लंबे समय से सुनता आ रहा हूं। अब मुझे इसकी परवाह नहीं है।

Sonakshi Sinha engagement hint to fans by flaunts her diamond ring in photos-Is-mystery boy-zaheer-iqbal-3
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से  जहीर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इनके अतिरिक्त वो ‘डबल एक्सएल’, ‘कमाल खान’ में भी नजर आ चुके हैं। वर्ष 2014 में फिल्म ‘जय हो’ में जहीर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था।

फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आप सोनाक्षी सिन्हा की सगाई की खबर से कितना एक्साइ़टेड है?

आप हमें समयधारा के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर भी फॉलो ओर लाइक कर सकते है।

मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ!

Bollywood Secrets : OMG..! जब खुला रेखा की मांग के सिंदूर का राज.!!

 

 

Sonakshi-Sinha-engagement-hint-to-fans-by-flaunts-her-diamond-ring-in-photos

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button