![Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer-share-an-emotional-post](/wp-content/uploads/2024/06/Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer.webp)
समयधारा(मनोरंजन डेस्क):Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer-टीवी और बॉलिवुड(Bollywood)की फेमस एक्ट्रेस हिना खान(Hina Khan)के फैंस के लिए एक बुरी खबर है।
हिना खान को स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ(Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer)है।इसकी पुष्टि खुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से की है।
हिना और उनके परिजनों के लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है।
खूबसूरती की मल्लिका हिना खान को कैंसर की गिरफ्त में(Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer)जान फैंस,परिजन और सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे है।
आपको बता दें कि स्टार प्लस(Star Plus)के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kahlata hai) से मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने वाली हिना खान रातों रात शो में अक्षरा की भूमिका से स्टार बन गई।
इसके बाद उन्होंने नागिन और रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss)भी किए।
सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि बॉलिवुड में भी फिल्म हैक से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। हिना खान(Hina Khan)की अदाकारी और स्टाइल स्टेटमेंट के सभी कायल है।
ऐसे में जब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सहित फैंस व परिवार वालों को पता चला है कि हिना खान को स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर(Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer)है तो उनका दिल टूट गया है,
लेकिन इतने दर्दनाक समय मे्ं भी हिना खान पूरी मजबूती के साथ अपनी बीमारी से लड़ रही है और इसकी झलक उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में दिख गई है।
![Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer-share-an-emotional-post](/wp-content/uploads/2024/06/Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer-300x197.webp)
हिना ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट फैंस के लिए शेयर(Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer-share-an-emotional-post)की,जिसमें उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की कि वह ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही है,
लेकिन पूरी मजबूती के साथ इसका सामना कर रही है और उन्हैं उम्मीद है कि वह जल्द ही रिकवर हो जाएंगी।
हिना खान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
View this post on Instagram
फैंस,फ्रेंड्स और सेलेब्स को यकीन ही नहीं हो रहा कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुुआ(Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer)है लेकिन उनकी स्वंय की पुष्टि के बाद सभी उनके शीघ्राशीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
हिना खान ने लिखा-स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है मुझे
हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक शब्दों में लिखा है कि ‘अभी हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।
मैं हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर(Hina-Khan-suffered-with-stage-3-breast-cancer)है’।
View this post on Instagram
हिना खान ने आगे लिखा है, ‘इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि मैं ठीक हूं. मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं.
मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं’।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस कठिन समय में अपने लिए फैंस से थोड़ी प्राइवेसी की मांग की और कहा ‘मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं।
मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं.आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और आपके सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे।
मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’
View this post on Instagram
हिना के लिए फैंस और सेलेब्स कर रहे दुआ
हिना खान का ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही फैंस और कई सारे सेलेब्स ने उनकी इस पोस्ट पर उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
अंकिता ने कमेंट में लिखा है ‘हिना आप इससे कहीं अधिक मजबूत हैं, ये वक्त भी गुजर जाएगा.
आपको ढ़ेर सारा प्यार और ताकत भगवान आपका ध्यान रखे’.
इसके साथ ही रश्मि देसाई, जय भानशाली,गौहर खान,अदा खान,सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने उनके जल्दी स्वस्थ होनी की बात कही है और लिखा है कि वो पहले से अधिक स्टॉग होकर वापसी करेंगी.
Rakhi Sawant बनी फातिमा,बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग गुपचुप किया ‘निकाह’, हुई ट्रोल