India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years
नई दिल्ली:यह वर्ष खत्म होते-होते भारत को एक बार फिर गौरवान्वित कर गया।भारत ने पूरे 21साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है।
जी हां, वर्ष 2021के लिए हरनाज कौर संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा(Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title) है।
मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) ब्यूटी पेजेंट इस वर्ष 12 दिसंबर,रविवार को इजराइल में धूमधाम से संपन्न हुआ,जिसमें पंजाब की हरनाज कौर ने 21वर्ष बाद मिस यूनिवर्स का ताज देश के सिर पहना दिया है ।
𝗠𝗶𝘀𝘀 𝗨𝗻𝗶𝘃𝗲𝗿𝘀𝗲 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝟮𝟬𝟮𝟭 𝗶𝘀 𝗛𝗮𝗿𝗻𝗮𝗮𝘇 𝗞𝗮𝘂𝗿 𝗦𝗮𝗻𝗱𝗵𝘂
The 21-year-old model and actress from Chandigarh will represent India at the 70th #MissUniverse competition in Eilat, Israel in December.#LIVAMissDiva2021 #MissDivaUniverse pic.twitter.com/oEPMtruro9— Missosology (@missosology) September 30, 2021
आपको बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2000में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब देश को दिलाने में सफलता हासिल की थी।
Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज
इसके बाद लारा दत्ता ने हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस अपना एक्टिंग करियर जारी रखा।अब 21साल बाद एक भारतीय हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021बन गई(India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years) है।
India's Harnaaz Sandhu, 21, crowned Miss Universe 2021
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2021
Rashami desai की वेब सीरीज Tandoor का Trailer रिलीज,एक खौफनाक कत्ल की दास्तां
भारत ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका को छोड़ा पीछे
21साल की हरनाज कौर संधू ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया।
पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
View this post on Instagram
भारत का मिला तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब
हरनाज संधू से पहले यह खिताब केवल दो भारतीय ही अपने नाम कर सके हैं।
वर्ष 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।
उनके बाद 2000 में लारा दत्ता(Lara Dutta) मिस यूनिवर्स बनी थीं। हरनाज ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्हें मिस डीवा 2021 का ताज मिला था।
India’s-Harnaaz-Kaur-Sandhu-wins-Miss-Universe-2021-title-after-21-long years