breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

ह्त्या के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ स्टार दर्शन के वकील ने कहा ‘दर्शन का हत्या से कोई लेना-देना नहीं है, यह राजनीतिक द्वेष है’

रेणुकास्वामी नाम के एक शख्स की हत्या के मामले में संदेह के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गईं है l

Kannada Actor Darshan Thoogudeepa Arrested Detained For Alleged Involvement In Murder Case

मैसूर/नयी दिल्ली (समयधारा) :  कन्नड़ फिल्मों के स्टार दर्शन को एक कथित हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दर्शन के खिलाफ 9 जून को कामाक्षीपाल्या पुलिस ने केस दर्ज किया था और उसी सिलसिले में एक्टर को उनके मैसूर स्थित फार्महाउस से अरेस्ट किया गया।

दर्शन को बेंगलुरू ले जाया गया था। उन्हें रेणुकास्वामी नाम के एक शख्स की हत्या के मामले में संदेह के आधार पर पकड़ा।

उनके वकील ने मीडिया में कहा है की

‘दर्शन का हत्या से कोई लेना-देना नहीं है, यह राजनीतिक द्वेष है’

 
 

प्यार तूने क्या किया.? ‘रील’ में नहीं ‘रियल’ सुपरस्टार ने प्यार में दी जान..!

‘9 जून को बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन की सीमा में दर्ज एक हत्या के मामले के संबंध में,

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की गई।

अभी अन्य डिटेल्स का इंतजार है, और मामले की जांच की जा रही है। चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की हत्या का मामला है।

पुलिस ने बताया कि लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

दर्शन के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘महाभारत’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।

Breaking-भारत के सबसे बड़े Ramoji Film Studio के जनक रामोजी राव नहीं रहे

एक्टर बनने से पहले वह एक साल तक प्रोजेक्शनिस्ट रहे और फिर असिस्टेंट कैमरामैन भी रहे।

दर्शन शुरुआत में फिल्मों में सपोर्टिंग किरदारों में ही नजर आते, लेकिन फिर लीड स्टाप बनकर उभरे।

अपने करियर में उन्होंने अभी तक कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘नम्मा प्रितिया’ ‘कलासीपाल्या’, ‘गाजा” और ‘सारथी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

Kannada Actor Darshan Thoogudeepa Arrested Detained For Alleged Involvement In Murder Case

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button