
mahabharat-shakuni-mama-gufi-paintal admitted-to-hospital condition-critical
Gufi Paintal: ‘महाभारत’ (Mahabharat) जो सन 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
इस पौराणिक धारावाहिक के हर किरदार ने फैंस के जेहन में अपनी छाप छोड़ दी थी।
शो में ‘शकुनी मामा’ का किरदार एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) ने निभाया था। अब गूफी पेंटल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की तबियत काफी खराब है और सीरियस कंडीशन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि गूफी पेंटल काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कई दिनों से उनकी तबियत बहुत बिगड़ गई है।
एक्टर बीते 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। पहले गुफी का इलाज फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है,
हालांकि बाद में उन्हें मुंबई लेकर आया गया। एक्टर की उम्र 78 साल है और उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और सीरियल में भी काम किया है।
टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और अपने फॉलोअर्स से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की।
हालांकि परिवार की तरह से एक्टर की सेहत को लेकर ज्यादा अपडेट नहीं मिल रहा है।
Gufi Paintal) की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस टीना घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है।
उन्होंने लिखा, “गूफी पेंटल जी बहुत तकलीफ में हैं, उनके लिए प्रार्थना कीजिए। उन्हें आपकी दुआओं की बहुत आवश्यकता है।”
पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, 2 की मौत रहस्यमय..?
पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, 2 की मौत रहस्यमय..?
mahabharat-shakuni-mama-gufi-paintal admitted-to-hospital condition-critical
टीना घई के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी हैं और एक्टर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
गूफी पेंटल के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भगवान आपको जल्दी स्वस्थ करें, यही हमारी प्रार्थना है। जय श्री कृष्णा।”
तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भगवान शिव आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करें।”
गुफी पेंटल एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले आर्मी में थे। वैसे तो उन्होंने बहुत सारे सीरियल्स में काम किया था लेकिन
आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में रुपाली बरुआ संग की दूसरी शादी,जानें कौन है वो?
उन्हें पॉपुलैरिटी बीआर चोपड़ा की महाभारत ने हर घर में पॉपुलर कर दिया। वो घर-घर शकुनी मामा के नाम से प्रसिद्ध हो गए।
(इनपुट एजेंसी से भी )